अपडेटेड 4 August 2021 at 21:37 IST

VIDEO: सनी लियोन के घर में घुसा कॉकरोच, एक्ट्रेस ने उठाई चप्पल तो पति की डर के मारे हुई बुरी हालत

सनी लियोन (Sunny Leone) एक जंगली और उड़ते हुए कॉकरोच से लड़ती नजर आ रही हैं जिसे देख फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं।

| Image: self

जिस्म 2 फेम एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) सोशल मीडिया पर नियमित रूप से एंटरटेनिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, इस बार जो वीडियो उन्होंने शेयर किया है, उसे देख पूरा इंटरनेट हंस रहा है। 'वुमन वर्सेज वाइल्ड' शीर्षक वाली इस क्लिप में सनी एक कमरे में एक जंगली और उड़ते हुए कॉकरोच से लड़ती नजर आ रही हैं और जिस तरह से वह कॉकरोच को चकमा देने की कोशिश करती हैं, उसे देख फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं। हालांकि, कॉकरोच पास आने पर जो उनके पति डैनियल वेबर (Daniel Weber) रिएक्शन देते हैं, वह और भी मजेदार है। 

सनी लियोन वर्सेज फ्लाइंग कॉकरोच

40 वर्षीय एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन और भी कमाल का है। उन्होंने लिखा- “वुमन वर्सेज वाइल्ड (फ्लाइंग कॉकरोच वर्जन)। मिस्टर वेबर को एक्शन में देखने के लिए आखिरी तक इंतजार करें। PS: इस वीडियो के फिल्मांकन के दौरान किसी भी कॉकरोच को नुकसान नहीं पहुंचा है। यह हमारे लिए बहुत तेज था।”

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कॉकरोच दोनों की ओर बढ़ता है, सनी उसे चप्पल से मारने की कोशिश करने लगती हैं। हालांकि, जब वह डेनियल के पास आता है तो वह घबरा जाते हैं और डर के मारे कूदने लगते हैं। ये देखकर एक्ट्रेस और उनके दोस्त जोर जोर से हंसने लगते हैं। ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं।

सनी लियोन ने लोगों को दी जरूरी नसीहत

कुछ समय पहले सनी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लोगों से घरों से न निकलने और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहती हैं। वीडियो में सनी तेजी से भागती दिखती हैं। उनकी वीडियो पर लिखा होता है कि ‘पहाड़ बुला रहे हैं’ और फिर मनाली की कुछ तस्वीरें दिखती हैं जिसमें काफी भीड़ नजर आ रही है। 

वीडियो के आखिर में दिखता है कि सनी जितनी स्पीड से भागती हुई अंदर गई थी, उतनी ही धीरे चलकर और चेहरे पर उदासी लेकर वापस आती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘घर पर रहें। पहाड़ कहीं भागे नहीं जा रहे हैं... और न ही आपको इस समय जाना चाहिए।'

ये भी पढ़ेंः Bell Bottom: लारा दत्ता का लुक सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय, लोग ऐसे कर रहे हैं React

ये भी पढ़ेंः लवलीना के कांस्य पदक जीत पर विक्की कौशल और आलिया समेत इन सितारों ने जताई खुशी, इस अंदाज में दी बधाई

ये भी पढ़ेंः Honey Singh से लेकर अब तक इन स्टार पर लगे Domestic Violence के आरोप, जानें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 August 2021 at 21:37 IST