अपडेटेड 8 February 2024 at 13:42 IST
Vikrant Massey की 12th Fail ने बड़ी से बड़ी फिल्मों को पछाड़ा, ऐसा करने वाली बनी पहली हिंदी फिल्म
12th Fail creates History: ‘12वीं फेल’ को 10 में से 9.2 की IMDb रेटिंग मिली है जो ये दर्शाने के लिए काफी है कि इसे दर्शकों से कितना तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
12th Fail creates History: इन दिनों एक बॉलीवुड फिल्म जमकर लोगों की तारीफें बटोर रही है। ये फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है जिनका किरदार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने निभाया है। आप समझ तो गए ही होंगे कि किस फिल्म की बात हो रही है। इसका नाम है ‘12वीं फेल’ जिसने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है।
विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की छोटे बजट की फिल्म ‘12वीं फेल’ बड़ी से बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 100 दिनों से ज्यादा हो गए हैं और अभी भी दर्शकों को खींचकर ला रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी के अपोजिट मेधा शंकर (Medha Shankr) नजर आई थीं। अब फिल्म को IMDb की ग्लोबल टॉप 50 की लिस्ट में जगह मिल गई है जो बहुत बड़ी बात है।
‘12वीं फेल’ के नाम हुई एक और उपलब्धि
फिल्म ‘12वीं फेल’ को 10 में से 9.2 की IMDb रेटिंग मिली है जो ये दर्शाने के लिए काफी है कि इसे दर्शकों से कितना तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ना केवल लोगों से तारीफें बटोरी, बल्कि फिल्म के कलाकारों ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। अब फिल्म 250 बेस्ट फिल्मों की सीढ़िया चढ़ते-चढ़ते हुए काफी ऊपर पहुंच गई है और 50वें नंबर पर आ गई है। कमाल की बात ये है कि टॉप 50 की लिस्ट में दुनियाभर से फिल्में शामिल हैं और ‘12वीं फेल’ लिस्ट में इकलौती हिंदी फिल्म है।
ये पूरी टीम के लिए सेलिब्रेशन का मौका है। फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा भी फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने ये गुड न्यूज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कैसे वह अपनी पूरी जिंदगी लोगों को ये बताते रहे हैं कि वह ‘सिनेमा पैराडाइसो’ को कितना पसंद करते रहे हैं और अब ‘12वीं फेल’ ने अबतक की बेस्ट 250 फिल्मों की लिस्ट में 50वें नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनकी ‘12वीं फेल’ की जगह उनकी फेवरेट फिल्म ‘सिनेमा पैराडाइसो’ से ठीक नीचे है।
उन्होंने आगे लिखा- “मैं अभी भी कश्मीर का वही छोटा सा लड़का हूं। ‘सिनेमा पैराडाइसो’ के ठीक बगल में अपनी फिल्म को देखना… क्या कहूं मैं? मैं अब शांति से मर सकता हूं”।
‘12वीं फेल’ के थिएटर में हुए 100 दिन
‘12वीं फेल’ को थिएटर में लगे हुए 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर मेकर्स दर्शकों के लिए 2 से 8 फरवरी तक एक ऑफर भी लेकर आए थे। इस दौरान, फिल्म की टिकट केवल 100 रुपए में बेची गईं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 February 2024 at 13:38 IST