अपडेटेड 24 November 2025 at 14:47 IST

Dharmendra Death: बॉबी देओल का टूट गया दिल... जब पर्दे पर पिता की मौत देख रो पड़े एक्टर; जानें क्या है पूरी कहानी

Dharmendra And Bobby Deol: एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद बेटे बॉबी देओल का पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक सीन के बारे में बात की है। बॉबी देओल इसे देखकर बेहद इमोशनल हो गए थे।

A File Photo | Image: Social Media

Dharmendra Deol Movies: लंबे समय से बीमार एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। फैंस समेत पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है। ऐसे में बॉबी देओल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉबी देओल कभी भी अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रति अपने प्यार को छुपाते नहीं हैं। उनका रिश्ता सिर्फ खून का नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ है। इसी गहरे जुड़ाव की एक भावुक झलक तब सामने आई, जब बॉबी ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता को पर्दे पर मरते हुए देखा।

इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक बेहद रोमांटिक और यादगार किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन बॉबी के लिए यह सिर्फ एक अभिनय नहीं था, बल्कि एक ऐसा पल था जिसे वह सहन नहीं कर पाए।

एक पुराने इंटरव्यू में, जो उन्होंने दिग्गज प्लेटफार्म को दिया था, बॉबी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार करण जौहर की यह फिल्म देखी, तो उन्हें कहानी के बारे में कुछ भी पता नहीं था। वह बिना किसी तैयारी के सिर्फ अपने पिता को बड़े पर्दे पर देखने गए थे। लेकिन जैसे ही फिल्म में धर्मेंद्र के किरदार की मौत का सीन आया, बॉबी खुद को रोक नहीं पाए।

बॉबी कहते हैं,

“मैं रोता ही चला गया। मैं करण के ट्रायल शो में था और मुझसे सहा नहीं गया। मैं उठकर बाहर चला गया। मैंने फिल्म का अंत तक नहीं देखा।”

उनके लिए यह सीन एक कलाकार की मौत नहीं, बल्कि अपने पिता को खोने जैसा एहसास था। उन्होंने साफ कहा कि उनका परिवार आपस में बहुत जुड़ा हुआ है और वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि बॉबी ने ऐसा ही भाव एनिमल फिल्म में भी महसूस किया, जिसमें उन्होंने खुद अपनी मौत का सीन निभाया था। इन दोनों मौकों पर कला और हकीकत की सीमा धुंधली हो गई। अभिनय पीछे रह गया और भावनाएं आगे आ गईं।

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की क्या है कहानी?

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को इसके इमोशनल टच, संगीत और क्लासिक रोमांटिक अंदाज के लिए काफी पसंद किया गया। धर्मेंद्र का छोटा लेकिन असरदार रोल दर्शकों के दिलों में बस गया और एक बार फिर यह साबित हुआ कि उनकी मौजूदगी आज भी लोगों के लिए खास है।

यह कहानी सिर्फ एक्टर और उनके पिता की नहीं, बल्कि उस प्यार की मिसाल है जो परिवार को मजबूत बनाता है। जहां कैमरे के सामने भी भावनाएं सच्ची होती हैं।

यह जरूर पढ़ें: Dharmendra: इस हीरोइन के साथ धर्मेंद्र की सबसे हिट रही ऑनस्क्रीन जोड़ी, 35 फिल्मों में साथ-साथ किया काम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 November 2025 at 14:47 IST