अपडेटेड 5 July 2024 at 09:31 IST

Anant-Radhika: चाट, कुल्फी… संगीत के लिए अंबानी परिवार ने बनवाया स्पेशल मेन्यू, लगेगा बनारस का स्टॉल

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत है जिसमें मेहमानों को बनारस की स्पेशल चाट परोसी जाएगी। यहां देखें मेन्यू-

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत का मेन्यू | Image: instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाली है। शादी से पहले के फंक्शन धूमधाम से शुरू हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से अंबानी परिवार एक के बाद एक पारंपरिक गुजराती समारोह का आयोजन कर रहा है। 3 जुलाई को मामेरू समारोह हुआ था और अब आज यानि 5 जुलाई को संगीत नाइट रखी गई है जिसके लिए रिहर्सल काफी समय से चल रही है। 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। डेकोरेशन से लेकर मेहमानों के स्वागत और खाने-पीने जैसी हर एक चीज का खास ध्यान रखा जा रहा है। अब संगीत सेरेमनी का मेन्यू सामने आया है जिसे जानकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत का लजीजदार मेन्यू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत नाइट को लेकर तरह-तरह के अपडेट मीडिया में सामने आ रहे हैं। अब मेहमानों को अंबानी परिवार खाने में क्या परोसने वाला है, इसे लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका के संगीत समारोह में वाराणसी के मशहूर काशी चाट भंडार का एक चाट स्टॉल लगाया जाएगा। इस स्टॉल में मेहमानों को पालक चाट, टमाटर चाट, चना कचौरी, टिक्की और कुल्फी जैसे कई स्ट्रीट फूड आइटम का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत में कौन करेगा परफॉर्म?

जहां जामनगर में हुए पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने लाइव परफॉर्म किया था, इस बार संगीत सेरेमनी में बादशाह, करण औजला और ब्रूनो मार्स जैसे कलाकार मेहफिल जमाने वाले हैं। और इतना ही नहीं, इस शानदान पार्टी में इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर भी अपने लाइव परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाने वाले हैं। 

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी का कार्ड

कुछ दिन पहले अंबानी परिवार के एक फैन पेज ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के इन्विटेशन कार्ड की फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था कि इस फंक्शन का नाम 'सेलिब्रेशन ऑफ हार्ट्स' है। यह फंक्शन 5 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे से शुरू होने वाला है और इसका आयोजन नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित ग्रैंड थिएटर में होगा। कार्यक्रम का ड्रेस कोड भारतीय शाही ग्लैमर है।

ये भी पढे़ंः जब आपने मुस्लिम से शादी की थी… देवोलीना पर क्यों भड़कीं अरमान मलिक की पत्नी पायल?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 July 2024 at 09:31 IST