अपडेटेड 7 March 2025 at 22:26 IST
अजय देवगन ने की एआई कंपनी की घोषणा
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने 'प्रिसमिक्स' नामक कृत्रिम मेधा (एआई) से संचालित मीडिया कंपनी की घोषणा की, जिसमें जनरेटिव एआई स्टोरीटेलिंग की खासियत होगी।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने शुक्रवार को 'प्रिसमिक्स' नामक कृत्रिम मेधा (एआई) से संचालित मीडिया कंपनी की घोषणा की, जिसमें जनरेटिव एआई स्टोरीटेलिंग की खासियत होगी। देवगन ने कहा कि एआई कहानी कहने की कला और बेहतर बना सकता है।
अभिनेता अजय देवगन ने एक बयान में कहा कि अब सिर्फ एक उपकरण नहीं है, बल्कि यह एक रचनात्मक साथी बन चुका है, जो फिल्म निर्माताओं और ब्रांड्स को उनकी कल्पनाओं को नए और अद्भुत तरीकों से साकार करने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा," हमारा लक्ष्य है मीडिया क्षेत्र में क्रांति लाना और उच्च गुणवत्ता वाली एआई चालित सामग्री को अधिक सुलभ और विस्तार योग्य बनाना है।"
देवगन 'प्रिसमिक्स के चेयरमैन के रूप में काम करेंगे। उनके भतीजे दानिश देवगन, जो सह-संस्थापक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी होंगे, 'टार्जन' फिल्म में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता वत्सल शेठ कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे जबकि साहिल नायर सह-संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी के रूप में काम करेंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 22:26 IST