अपडेटेड 23 May 2024 at 18:49 IST
'इंडी रॉक आइकन से प्रेरित होकर म्यूजिक की शुरुआत की', बोले आदर्श गौरव
एक्टर ने कहा, "उनकी दमदार एनर्जी, खूबसूरत लिरिक्स और एक्सपेरिमेंटल साउंड्स हमेशा मेरे साथ गूंजती रही हैं।"
Actor Adarsh Gaurav: बाफ्टा-नॉमिनेटेड एक्टर आदर्श गौरव का कहना है कि उन्हें म्यूजिक के लिए प्रेरणा इंडी रॉक आर्टिस्ट्स से मिली।
आदर्श ने कहा, "मेरे म्यूजिक के लिए मेरी प्रेरणा 1990 और 2000 के दशक के इंडी रॉक और इंडी आर्टिस्ट्स हैं।" एक्टर ने आगे कहा, "निर्वाण, द स्ट्रोक्स, इलियट स्मिथ, पाकिस्तानी बैंड जल, कोक स्टूडियो, ए.आर. रहमान, कोल्डप्ले, पोरपाइन ट्री, कार्निवूल, टूल, टेसेरैक्ट, उस्ताद अमीर खान और किशोरी अमोनकर की भूमिका मेरे म्यूजिक को आकार देने में अहम रही है।''
आदर्श ने कहा कि उनका एक्सपेरिमेंटल साउंड्स उनके पसंद से काफी मेल खाता है। एक्टर ने कहा, "उनकी दमदार एनर्जी, खूबसूरत लिरिक्स और एक्सपेरिमेंटल साउंड्स हमेशा मेरे साथ गूंजती रही हैं।"
आदर्श एक ट्रेनी क्लासिकल सिंगर हैं। उन्होंने 2010 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'माई नेम इज खान' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद उन्हें 'मैडली', 'मॉम', 'द व्हाइट टाइगर', 'खो गए हम कहां' और 'वो भी दिन थे' में देखा गया।
उन्होंने वेब की दुनिया में 'हॉस्टल डेज', 'लीला' और 'गन्स एन गुलाब्स' जैसे शो में भी काम किया है।
आदर्श जल्द ही रिडले स्कॉट की 'एलियन' में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना का दिखा अलग अंदाज, 'अंगारों' गाने की सामने आई पहली झलक
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 18:49 IST