अपडेटेड 23 November 2025 at 18:39 IST
'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा के घर छाया मातम, सबसे करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
Bollywood Latest News In Hindi: एक्ट्रेस अदा शर्मा के घर में मातम का माहौल छा गया है। बता दें कि उनकी दादी का 23 नवंबर यानी आज के दिन निधन हो गया है।
Adah Sharma Grandmother Died: बॉलीवुड मूवी 'द केरल स्टोरी' में अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया है। 23 नवंबर, रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे अल्सरेटिव कोलाइटिस और डायवर्टीकुलिटिस से जूझने के बाद अंतिम सांस ली। बताया यह भी जा रहा है कि वह एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं, जिसके बाद आज उन्होंने दम तोड़ दिया।
कैसा था एक्ट्रेस का दादी से रिश्ता?
अदाकारा अदा शर्मा अपनी प्यारी दादी के निधन पर शोक मना रही हैं। अदा के एक करीबी सूत्र का कहना है, "अदा किसी और से ज्यादा अपनी दादी के सबसे करीब थीं। वह अपनी दादी के साथ रहती थीं। उनकी दादी न केवल परिवार की एक बुजुर्ग थीं, बल्कि अदा के जीवन में उनकी अहमियत अधिक ज्यादा थीं।
कुछ साल पहले ही हुआ पिता का निधन
एक्ट्रेस अपने परिवार से गहरा जुड़ाव रखती हैं। ऐसे में दादी के निधन से कुछ साल पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था। अदा अपने पिता की लाडली थी और उनकी हर बात को बहुत ध्यान से सुनती और समझती थीं। पिता के साथ-साथ दादी से भी गहरा जुड़ाव रखने वाली एक्ट्रेस की अब दादी का निधन हो चुका है।
कैसे मिली एक्ट्रेस अदा शर्मा को बॉलीवुड में कामयाबी?
अदा शर्मा ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम 16 साल की उम्र में रखा था। उनकी पहली फिल्म “1920” थी। ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। यह हॉरर फिल्म थी, जिसे डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने बनाया था। भले ही यह डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट न थी, लेकिन इससे अदा को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।
“1920” के बाद, अदा शर्मा ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्मों की सूची में एक्शन, कॉमेडी और हॉरर शामिल हैं।
अदा शर्मा की सबसे बड़ी पहचान ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म से बनी। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इससे उन्हें दर्शकों और मीडिया में बहुत अधिक ध्यान मिला। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और उनकी “स्टार पावर” दोनों को बहुत सराहा गया।
अदा शर्मा की सोशल मीडिया लाइफ
अदा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे मोमेंट्स, अनोखे फैशन स्टेटमेंट्स और पर्सनल पलों को फैंस के साथ शेयर करती हैं। इन पलों में वे नेचुरल तरीके से अपनी असली पर्सनालिटी को एन्जॉय करती हुई नजर आती हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 November 2025 at 18:30 IST