अपडेटेड 30 December 2024 at 20:23 IST
एक्ट्रेस प्राजक्ता माली की शिकायत पर BJP के इस विधायक के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें क्या है मामला
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने सोमवार को मुंबई पुलिस को अभिनेत्री प्राजक्ता माली की उस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा विधायक सुरेश धस ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
Actress Prajakta Mali Filed Complaint Against Suresh Dhas: महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने सोमवार को मुंबई पुलिस को अभिनेत्री प्राजक्ता माली की उस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा विधायक सुरेश धस ने उनके बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। माली ने आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि धस की ‘‘अनुचित और अपमानजनक’’ टिप्पणियों ने उनके निजी और सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि इन टिप्पणियों के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक सामग्री प्रसारित की गई।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से सूचित किया कि उसे माली की शिकायत मिली है और उसने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि यह मामला गंभीर है और मुंबई पुलिस आयुक्त को तुरंत कार्रवाई करने तथा तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। माली द्वारा महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में पूछे जाने पर धस ने कहा कि यह मुद्दा उनके लिए खत्म हो चुका है और वे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड और बीड में अपराध पर ध्यान भटकाने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
आयोग की यह प्रतिक्रिया माली द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात करने के एक दिन बाद आयी है। फडणवीस ने माली और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि महिलाओं का अपमान करने की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को माली ने बीड जिले के भाजपा विधायक सुरेश धस से सरपंच हत्या मामले में राकांपा नेता एवं मंत्री धनंजय मुंडे को निशाना बनाने की कोशिश में उनका नाम घसीटने के लिए माफी मांगने की मांग की थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 30 December 2024 at 20:23 IST