अपडेटेड 14 November 2022 at 16:02 IST
क्या Ravindra Jadeja भी ज्वाइन करेंगे बीजेपी? पत्नी Rivaba के नामांकन पहले भगवा कुर्ते में आए नजर, लगने लगीं अटकलें
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को जामनगर (Jamnagar) से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर हर किसी की नजर गढ़ गई है।
गुजरात में विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections) के लिए मतदान में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इसके मद्देनजर गुजरात के इस चुनावी रण में राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते लगभग खोल दिए हैं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद इस सीट पर हर किसी की नजर गढ़ गई है। बीजेपी (BJP) ने रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) को उम्मीदवार बनाया है, जो आज अपना नामांकन भरने वाली हैं। इस बीच रविंद्र जडेजा के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है।
दरअसल, नामांकन दाखिल करने से पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी की उम्मीदवार रिवाबा जामनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। रिवाबा के साथ रविंद्र जडेजा भी शामिल थे। इस दौरान क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भगवा रंग का कुर्ता पहन रखा था, जबकि उनकी पत्नी पीले रंग की साड़ी पहने हुए थीं और गले में बीजेपी का दुपट्टा था। जडेजा के भगवा रंग का कर्ता पहनने के बाज उनके भी जल्दी बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाएं होने लगी हैं।
रिवाबा जडेजा को आज अपना नामांकन दाखिल करना है। नामांकन दाखिल करने से पहले क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी और भाजपा नेता रीवाबा जडेजा जामनगर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं। इस मौके पर रविंद्र जडेजा ने कहा, 'वह (रिवाबा जडेजा) पहली बार विधायक उम्मीदवार के रूप में हैं और वह बहुत कुछ सीखेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह इसमें आगे बढ़ेंगी। वह हमेशा लोगों की मदद करना चाहती है और इसलिए राजनीति में शामिल हो गईं। वह लोगों के लिए काम करने के लिए पीएम मोदी के रास्ते पर चलना चाहती हैं।'
इससे पहले रविवार को रविंद्र जडेजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए जामनगर की जनता से पत्नी रिवाबा के लिए वोट और समर्थन मांगा। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा के बदले रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है। रिवाबा पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: AIMIM के चीफ Asaduddin Owaisi का सूरत में जमकर विरोध, रैली में गूंजे 'मोदी-मोदी' के नारे
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 14 November 2022 at 16:02 IST