अपडेटेड 21 October 2024 at 13:50 IST

करहल विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए तैयार तेज प्रताप यादव, अखिलेश की पार्टी से दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल किया।

Follow :  
×

Share


Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav | Image: Facebook

उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से पार्टी की सांसद डिंपल यादव तथा अन्य नेताओं के साथ जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे यादव ने निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

करहल सीट, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद उनके विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने के कारण रिक्त हो गई है। इस पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। 

करहल सीट से दाखिल किया नामांकन

मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘करहल के लोगों से उनका गहरा रिश्ता है और वे उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। जनता ने मन बना लिया है और इस सीट से समाजवादी पार्टी भारी मतों से जीतेगी।’’

करहल इटावा जिले में अखिलेश के पैतृक गांव सैफई से महज चार किलोमीटर दूर है। यह निर्वाचन क्षेत्र डिंपल यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट का हिस्सा है। करहल सीट 1993 से सपा का गढ़ रही है। वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के सोबरन सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वह सपा में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: बहराइच में गोपाल मिश्रा हत्याकांड पर नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल, क्यों मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी?


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 21 October 2024 at 13:49 IST