अपडेटेड 23 May 2024 at 13:47 IST

वरुण की तुलना राहुल गांधी से की तो मां मेनका ने दिया सधा जवाब- अपनी किस्मत, मैं किसी की क्षमता...

बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा कि विपक्ष कम से कम सुल्तानपुर सीट नहीं जीत रहा है। मेरा पूरा ध्यान केवल सुल्तानपुर सीट पर है।

Follow :  
×

Share


मेनका गांधी | Image: PTI

Maneka Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बीजेपी उम्मीदवार और सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है। मेनका गांधी ने अभी तक राजनीति में राहुल गांधी को बड़ी सफलता ना मिल पाने पर जवाब दिया और कहा कि अपनी-अपनी किस्मत है। ये सवाल राहुल गांधी और वरुण गांधी के बीच तुलना को लेकर था, जिस पर मेनका गांधी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे।

सवाल 'राहुल गांधी बनाम वरुण गांधी' की सियासत को लेकर था। पत्रकार ने सवाल किया कि 'राहुल गांधी को लगातार पुश किया जा रहा है कि वो बड़े नेता बनें, लेकिन वो बन नहीं पा रहे हैं। जबकि वरुण गांधी को ज्यादा मौके नहीं मिल पा रहे हैं।' इस पर मेनका गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि 'सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है। अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे।'

वरुण गांधी पर मेनका ने बड़ी बात कही

मेनका गांधी ने आगे बेटे वरुण गांधी के राजनीतिक करियर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि अवसर क्षमता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि ये गलत धारणा है कि पार्टी सांसद चलाते हैं। मेनका गांधी ने कहा, ‘अवसर योग्यता पर निर्भर करता है, जिसके पास क्षमता है वो अपना रास्ता बना लेगा। ये गलत धारणा है कि पार्टियां सांसदों द्वारा चलाई जाती हैं, हमारी पार्टी को चलाने वाले करोड़ों लोग हैं और सांसद सिर्फ 300-400 हैं। तो क्या उनके अलावा कोई अन्य नेता नहीं हैं।’

सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी (Image: ANI)

मेनका गांधी ने किया जीत का दावा

मेनका गांधी ने बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए 25 मई को सुल्तानपुर में होने वाले मतदान का भी जिक्र किया। गांधी ने कहा कि विपक्ष कम से कम सुल्तानपुर सीट नहीं जीत रहा है। मेरा पूरा ध्यान केवल सुल्तानपुर सीट पर है और मैं किसी अन्य सीट पर ध्यान नहीं दे रही हूं। INDI अलायंस और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटों पर जीत का दावा किया है, लेकिन मेनका गांधी ने इन दावों को खारिज कर दिया और बीजेपी के लिए सुल्तानपुर सीट सुरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह भी पढ़ें: आमने सामने आए कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 13:37 IST