अपडेटेड 7 February 2025 at 08:52 IST

'मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा...', Exit Polls पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा, कह दी ऐसी बात कि हड़कंप मच गया

मिल्कीपुर विधानसभा सीट हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है।

Follow :  
×

Share


Awadhesh Prasad | Image: PTI

Milkipur Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी 8 फरवरी को आना वाला है। नतीजों से पहले अलग-अलग एजेंसियों के Exit Poll पर सियासी बयानबाजी जारी है। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल में यह सीट सपा खाते से जाते हुए दिखाई दे रही है। अब अयोध्या के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने एग्जिट पोल को चुनौती देते हुए बड़ा दावा किया है।


मिल्कीपुर विधानसभा सीट बीजेपी और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है। वैसे तो इस सीट पर सपा का दबदबा रहा है, मगर इस बार बीजेपी सपा के गढ़ में 'कमल' खिलाने के लिए अपना पूरा दाव लगा दी है। 5 फरवरी को उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग में करीब 65.25 फीसदी वोट पड़े। यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच है। इस एग्जिट पोल पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बड़ा दावा किया है।

भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है-अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर विधानसभा सीट हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव हार रही है। ये दिल्ली नहीं है ये मिल्कीपुर है। चुनाव अधिकारियों, पुलिस, जिला मजिस्ट्रेट पर राज्य सरकार का दबाव है। मगर बीजेपी भुल रही है कि ये मिल्कीपुर है और यहां सपा ही जीतेगी। 8 को जब नतीजे आएंगे तो सब साफ हो जाएगा। 

राज्य सरकार का सब पर दवाब-अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारकर बड़ा दावा खेला है। अवधेश प्रसाद अपने बेटे की जीत का दावा करते हुए कहा किए  दिल्ली में हम नहीं हैं। मिल्कीपुर की बात बताओ। ऐ एग्जिट पोल को लोगों आप मिल्कीपुर के एग्जिट पोल पर काहे चुप हो। मेरे एक सवाल है कि जिन्होंने यहां का एग्जिट पोल दिया है क्या उनपर यहां के सरकार, चुनाव आयोग या अधिकारीयों का दबाव है ? 


 यह भी पढ़ें: AAP ने के खरीद-फरोख्त के लगाए आरोप, BJP बोलीं- माफी मांगे या कानूनी...

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 08:20 IST