अपडेटेड 7 April 2024 at 12:19 IST

अमेठी पर आ गई बड़ी खबर... चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी लौट सकते हैं; स्मृति ईरानी ने ललकारा था

Amethi News: बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी सीट पर हराया था।

Follow :  
×

Share


बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी | Image: PTI/File

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पू्र्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी फिर से गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी लोकसभा क्षेत्र में लौट सकते हैं। अमेठी में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि राहुल गांधी जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए इस क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। ये खबर ऐसे समय में आई है, जब बीजेपी और अमेठी से पार्टी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी लगातार चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेस नेता को ललकार रही हैं।

सूत्रों ने अमेठी में कांग्रेस कैडर के हवाले से जानकारी दी है कि राहुल गांधी इस सीट से जल्द ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी स्तर पर राहुल गांधी के अमेठी से लड़ाने की मांग ने जोर पकड़ा है। इसके चलते दूसरे चरण के मतदान के बाद मतलब 26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी का अमेठी से नामांकन संभव है।

राहुल गांधी को घेर रही थी BJP

अटकलें लगाई जा रही थीं कि 2019 के चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी इस बार यहां मैदान में उतरना नहीं चाहते हैं। क्योंकि कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट पर अब तक कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया है। ऐसे में राहुल गांधी के भी अमेठी से चुनाव लड़ने पर भी संशय बरकरार है। हालांकि बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी अमेठी से भाग गए हैं। एक बयान में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी अमेठी से क्यों भाग गए। उन्होंने वहां से चुनाव जीता था। इससे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व उनके पिता और दिवंगत चाचा संजय गांधी ने किया था। उन्हें वहां से चुनावी लड़ाई में उतरने का साहस करना चाहिए था।'

यह भी पढे़ं: राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर से 370 हटाना, सीएए- सब कंप्लीट.. आम चुनाव के बाद मोदी सरकार आएगी तो अब क्या?

स्मृति ईरानी ने भी राहुल को ललकारा

इधर, स्मृति ईरानी भी राहुल गांधी को ललकार रही हैं। ईरानी कहती हैं- 'गांधी परिवार 50 साल तक उत्तर प्रदेश के अमेठी को अपना परिवार बताता रहा। कौन अपना परिवार बदलता है? कौन अपने परिवार से भागता है? गांधी परिवार ने अमेठी के लोगों को धोखा दिया है। अब वो वायनाड के लोगों को धोखा देने की तैयारी में हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में वायनाड राहुल के लिए पहली पसंद नहीं, बल्कि उनकी मजबूरी था। कांग्रेस के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है? क्या राहुल गांधी उस पद के लिए सबको स्वीकार थे।'

2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल को हराया

बीजेपी ने स्मृति ईरानी को तीसरी बार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया है। 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी सीट पर लगभग 55000 मतों के अंतर से हराया था। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है।

यह भी पढे़ं: सहारनपुर-गाजियाबाद टू अजमेर, मोदी की धुंआधार रैली, विपक्ष में पूर्णिया टू मुंबई रार; कौन कितना तैयार?

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 12:19 IST