अपडेटेड 17 March 2024 at 23:16 IST

DGP ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, कहा- निष्पक्ष-शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पंजाब पूरी तरह तैयार

पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि राज्य पुलिस सीमावर्ती राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Follow :  
×

Share


आम चुनाव के लिए पंजाब तैयार | Image: PTI

Punjab Lok Sabha Seat Election: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस सीमावर्ती राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक डीजीपी यादव ने विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम चुनाव के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्यालय के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की।

चुनाव के बीच पंजाब में चला ये अभियान

पुलिस महानिदेशक ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के सभी पहलुओं का सख्ती से पालन करने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उद्घोषित अपराधियों और पैरोल के उल्लंघनकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है।

डीजीपी ने पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्वाचन चुनाव आयोग के मानदंडों के अनुपालन में हथियारों की जमाबंदी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) शुक्ला ने कहा कि राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है और अधिकारियों को पुलिस बल का अंकेक्षण करने तथा चुनाव के दौरान तैनाती के लिए 75 प्रतिशत पुलिस बल जुटाने के लिए कहा गया है।

जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस करेगी ‘फ्लैग मार्च’

शुक्ला ने कहा कि सभी पुलिस आयुक्तों और एसएसपी को पहले ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आम जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में ‘फ्लैग मार्च’ करने के लिए कहा गया है। शुक्ला ने कहा कि राज्य के संवेदनशील जिलों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 25 कंपनियां तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें… Dating Tips: आप भी कर रहे हैं किसी को डेट? तो इन गलतियों को करने से बचें, लंबा टिकेगा रिश्ता

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 23:16 IST