अपडेटेड 3 May 2024 at 13:18 IST
'चुनावों में वोट जिहाद'...क्या है विपक्ष के नया खेल? बंगाल की रैली में PM मोदी ने खोली पोल
पश्चिम बंगाल की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि वोट जिहाद की अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार चुप है। लेफ्ट और टीएमसी का परिवार भी चुप है।
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाए हैं कि INDI गठबंधन और उसमें भागीदार कांग्रेस और टीएमसी जैसे दल 'वोट जिहाद' का नया खेल लेकर आए हैं। पश्चिम बंगाल के बर्धमान में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित किया है। इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाए हैं कि हमारे देश में दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे से चलता था, चुपचाप चलता था। पहली बार ये लोग इतने हताश हैं कि अब खुलेआम माइक से वोट जिहाद की घोषणा करते हैं।
बर्धमान की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी तुष्टिकरण में लगी हुई है। क्या वोटबैंक इंसान से भी बड़ा हो सकता है क्या? जब दो चरण में उनकी (विपक्ष) दुनिया डूब चुकी है तो ये लोग नया खेल लेकर आए हैं। पढ़े-लिखे और कांग्रेस का खासमखास परिवार उसका प्रवक्ता है। अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ 'वोट जिहाद' करो। जिहाद क्या होता है, ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं।
'INDI गठबंधन के चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत'
पीएम मोदी ने कहा कि वोट जिहाद की अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार चुप है। लेफ्ट और टीएमसी का परिवार भी चुप है। यानी TMC, लेफ्ट और कांग्रेस हो या INDI गठबंधन के सारे चट्टे-बट्टे हों, ये सारे के सारे वोट जिहाद से सहमत हैं। पश्चिम बंगाल की जनता से पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग वोट जिहाद करने वाले हैं, क्या आप उनको जवाब देंगे कि नहीं देंगे। इन वोट जिहाद वालों को सजा कैसे देंगे। इस पर खुद ही जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरी ताकत से वोट देकर करेंगे। हम हमारा वोट देश के लिए देंगे। हम विकसित भारत के लिए वोट करेंगे।
'टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विजन नहीं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है। लेफ्ट, कांग्रेस और TMC किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था, लेकिन पिछले 5 साल में BJP ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी। लेफ्ट वाले गए तो विकास का सूरज उगने लगा।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 3 May 2024 at 12:00 IST