अपडेटेड 26 April 2024 at 08:04 IST

जितना अधिक मतदान होगा, उतना मजबूत होगा लोकतंत्र... PM मोदी की युवा और महिला वोटरों से खास अपील

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच पीएम मोदी ने महिला और युवा वोटरों से खास अपील की है।

Follow :  
×

Share


PM Modi | Image: R Bharat

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की 13 राज्यों के 88 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वोट देने की अपील की है। पीएम ने अलग-अलग भाषाओं में वोटरों से ये अपील की है। युवा और महिला वोटरों से पीएम मोदी ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर आएं और मतदान करें। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, "लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!"

वहीं CEC राजीव कुमार ने कहा, "हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी।"

मायावती ने मतदान की अपील करते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों? कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?”

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 सीटों पर मुकाबला, जानें कहां-कहां होगी वोटिंग

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 26 April 2024 at 08:04 IST