अपडेटेड 13 May 2024 at 15:34 IST

'मैं रामविलास का कर्ज चुकाने आया हूं', हाजीपुर में बोले PM मोदी; चिराग पासवान की जमकर की तारीफ

हाजीपुर पहुंचे PM मोदी ने कहा कि मैं चिराग पासवान के लिए इसलिए नहीं आया कि उसे जिताना है, वो तो जीतने वाला है। मैं यहां रामविलास पासवान का कर्ज चुकाने आया हूं।

Follow :  
×

Share


पीएम मोदी ने चिराग पासवान की तारीफ की | Image: Video Grab

PM Modi Hajipur Rally: बिहार के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाजीपुर में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए वोट मांगे हैं। हाजीपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से कहा कि यहां चिराग पासवान के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है। रैली में पीएम मोदी ने चिराग पासवान की खुलकर तारीख भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि मुझे चिराग पासवान के लिए रामविलास पासवान को मिले वोट से ज्यादा वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की आत्मा को चिराग के जीतने से शांति नहीं होगी, बल्कि रामविलास से ज्यादा वोट चिराग को मिलेंगे तब ही रामविलास जी को शांति होगी। जब आप वोट देंगे तो एक वोट की ताकत है, चिराग पासवान का जीतना और उसी वोट की आत्मा है, रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चिराग पासवान के लिए इसलिए नहीं आया कि उसे जिताना है, वो तो जीतने वाला ही है। मैं यहां रामविलास पासवान का कर्ज चुकाने आया हूं। वो मेरे साथी रहे। इसलिए मैं सामने से यहां आया हूं।

PM मोदी ने चिराग पासवान की तारीफ की

चिराग पासवान की जमकर तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं- ‘चिराग के लिए प्रति मेरा प्यार इसलिए है, चिराग जब पहली बार सांसद बने तो इतना ही जानता था कि वो रामविलास पासवान के बेटे हैं, लेकिन मैं देखता था कि उनके व्यवहार में रामविलास के बेटे होने के गुरूर का नामनिशान नहीं था। ये बहुत बड़ी बात है और इसलिए मैं उनकी मां को सारे क्रेडिट देता हूं। चिराग के अंदर गुरूर का नामोनिशान नहीं है।’

एक सांसद के रूप में चिराग सफल सांसद हैं- PM

पीएम मोदी ने आगे बताया कि जब रामविलास पासवान कैबिनेट में थे, मैंने कहा था कि चिराग जब संसद चलती है तो पूरे दिन सदन में बैठता है। मैंने चिराग को अपने बेटे की तरह देखा है। पूरा समय वो संसद में बैठते थे। मैं सबसे कहता था कि इस बच्चे में सीखने और जानने की इतनी लगन है कि वो सांसद के रूप में इतनी कोशिश कर रहा है सीखने की। एक सांसद के रूप में चिराग एक सफल सांसद हैं। उन्होंने जनता से कहा कि ये (चिराग पासवान) आपके सच्चे प्रतिनिधि हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल बाबा आप डरिए एटम बम से... पीओके भारत का है, हम लेकर रहेंगे- अमित शाह

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 13 May 2024 at 12:29 IST