अपडेटेड 25 January 2024 at 12:42 IST

एक वोट से कितना ताकतवर होगा देश, PM मोदी ने नए वोटरों को बताई मतदान की ताकत

Namo Nav Matdata Sammelan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने नमो नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को वोट की ताकत के बारे में बताया।

Follow :  
×

Share


नमो नवमतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी | Image: Bharatiya Janata Party YouTube

National voters day 2024: Narendra Modi वोटर्स डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल मोड में नवमतदाताओं को संबोधित किया। उन्हें उनकी महत्ता बताई। युवाओं को समझाया कि वोट से विकास का रास्ता कैसे तय किया जा सकता है। वर्चुअल मोड में उन्हें सुनने के लिए बड़ी तादाद में देश के कोने कोने से युवा जुटे।

प्रधानमंत्री ने नए वोटर्स को उनके वोट की कीमत समझाई। बताया कि कैसे उनका एक वोट भारत की दिशा तय करेगा और ये भी कि कैसे कम उम्र में स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए कुछ ऐसा किया कि आज उनका नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा गया है।

'ये उम्र बदलावों की साक्षी'

पीएम ने कहा- "18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है। मैं जानता हूं कि आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए सबसे ज्यादा उत्साह होता है लेकिन ये शुरुआत बहुत ही ज्यादा अलग होता है। देश की मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होते ही आप देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।"

'मतदान तय करेगा भारत की दिशा'

प्रधानमंत्री ने नवदाताओं को संबोधित करते हुए आगे कहा- “आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका मतदान ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था उसी तरह 2047 से पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेकों लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच ही थी। उनका नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।”

नवमतदाता सम्मेलन

नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन भाजपा के युवा मोर्चा ने किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार के कार्यक्रम के लिए मेगा तैयारी की। देश के 5 हजार स्थानों पर 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' का आयोजन किया गया है। इन सभी 5 हजार स्थानों पर कुल मिलाकर 50 लाख ऐसे युवा मतदाता जुड़ रहे हैं जो आगामी लोक सभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 5 हजार स्थानों से जुड़े इन्हीं 50 लाख नव मतदाताओं यानी फर्स्ट टाइम वोटर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की कलम से: सामाजिक न्याय तो उनके मन में था...केंद्र की योजनाओं में कर्पूरी ठाकुर का विजन
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 12:13 IST