अपडेटेड 16 August 2024 at 16:52 IST
जम्मू कश्मीर के साथ हरियाणा, मगर महाराष्ट्र में चुनाव क्यों नहीं? इलेक्शन कमीशन का आया ये जवाब
हरियाणा के साथ महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल भी नवंबर में पूरा होने वाला है। हरियाणा में चुनावों की घोषणा हो गई है, लेकिन महाराष्ट्र के लिए ऐलान नहीं हुआ है।
Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भारतीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को साथ में मतगणना होगी। हालांकि यहां दिलचस्प ये है कि हरियाणा के साथ महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल भी नवंबर में पूरा होने वाला है। ऐसे में हरियाणा में चुनावों की घोषणा हो गई है, लेकिन इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र में अभी चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। इसको लेकर पूछे गए सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जवाब भी दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र में अभी विधानसभा चुनाव नहीं कराने की वजह बताई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'पिछली बार महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए थे। उस समय जम्मू-कश्मीर कोई फैक्टर नहीं था, लेकिन इस बार इस साल 4 चुनाव हैं और इसके तुरंत बाद 5वां चुनाव है, जिसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली शामिल हैं। सुरक्षा बलों की जरूरत के आधार पर हमने 2 चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया है। दूसरा फैक्टर ये है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई और कई त्यौहार भी आने वाले हैं।'
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण में चुनाव 25 सितंबर और तीसरे में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 24 विधानसभा सीट, दूसरे में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी। यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। 30 अगस्त तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इसी तरह दूसरे चरण में 29 अगस्त को नोटिफिकेश जारी होगी और तीसरे चरण में 5 सितंबर को नोटिफिकेशन आएगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होगा
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में एक चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 16:52 IST