अपडेटेड 8 February 2025 at 12:11 IST
Milkipur By Election Result: UP में अखिलेश को बड़ा झटका, मिल्कीपुर उपचुनाव में अयोध्या MP अवधेश प्रसाद के बेटे पीछे, BJP आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान और अजित प्रसाद समेत 10 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच रहा।
Milkipur By Election Result: अयोध्या में लोकसभा चुनाव की हार का बदला भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में ले लिया है। शनिवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आए हैं, जिससे समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को तगड़ा झटका है। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी करारी हार के करीब पहुंच चुकी है।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने पर शुरुआती आधे घंटे में बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी आगे रही। उसके बाद ईवीएम खुलने पर सुबह साढ़े 11 बजे तक गिनती में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 34 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। 30 में से 11 राउंड की मतगणना में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजित प्रसाद को 27 हजार के करीब वोट मिले हैं, जबकि 11वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 60 हजार के आंकड़े के नजदीक तक पहुंच गए हैं।
मिल्कीपुर में 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ
5 फरवरी को हुए चुनाव में मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में 57.13 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना के दिन निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। मिल्कीपुर के उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। हालांकि यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच रहा है।
प्रतिष्ठा की लड़ाई में बीजेपी को जीत
मिल्कीपुर उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बना। इस उपचुनाव के जरिए बीजेपी ने अयोध्या में लोकसभा चुनाव के समय मिली हार का बदला भी ले लिया है। अवधेश प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54,567 मतों के अंतर से हराया था। ये भाजपा के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि ये अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के कुछ ही महीने बाद हुआ था।
समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट महत्वपूर्ण इसलिए थी कि पिछले विधानसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने यहां से पार्टी को जीत दिलाई थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर में सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के मौजूदा विधायक गोरखनाथ को हराया। हालांकि 2024 में अयोध्या से सांसद चुने जाने के बाद अवधेश प्रसाद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे ये सीट खाली हुई। उसके बाद ही मिल्कीपुर में उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 12:11 IST