अपडेटेड 12 April 2024 at 10:34 IST
मायावती ने 9 और टिकट घोषित किए; आजमगढ़ से भीम राजभर, गोरखपुर से जावेद सिमनानी उम्मीदवार, देखें लिस्ट
बसपा की नई लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। मायावती ने आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया है।
BSP New List: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की इस नई लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। मायावती की पार्टी बसपा इस बार उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में बसपा की ये चौथी लिस्ट है, इसके पहले बारी-बारी से तीन लिस्टें जारी हो चुकी हैं।
मायावती ने अभी आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर और गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया है। इसके अलावा बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद अयोध्या से सच्चिदानंद पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है। बसपा ने घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद हसन, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रावर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को टिकट दिया है।
बसपा ने अब तक 45 उम्मीदवार घोषित किए
बहुजन समाज पार्टी ने पहली सूची में 16, दूसरी लिस्ट में 9 और तीसरी सूची में 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। अब चौथी सूची में 9 कैंडिडेट के नाम हैं। इसी के साथ बसपा अब तक उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 45 पर उम्मीदवार उतार चुकी हैं।
यूपी में 7 चरणों में हैं चुनाव
लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में ही वोटिंग होगी। चरण एक और दो के लिए मतदान 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगे। इसके बाद राज्य में 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा। 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 10:05 IST