अपडेटेड 24 October 2024 at 08:16 IST
'साथ निभाना इनकी फितरत में नहीं, रिश्ते उससे रखो...', जीशान सिद्दीकी ने किसपर साधा निशाना? मची खलबली
Zeeshan Siddique Post: जीशान ने एक पोस्ट कर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी। उन्होंने 'पुराने दोस्त' की फितरत पर निशाना साधा है।
Zeeshan Siddique News: NCP (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही उनके बेटे जीशान सिद्दीकी सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार भावुक पोस्ट कर रहे हैं। इस बीच जीशान ने एक पोस्ट कर महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी। उन्होंने 'पुराने दोस्त' की फितरत पर निशाना साधा है।
महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर है। सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे की गुट वाली शिवसेना ने भी 65 उम्मीदवारों के नामों वाली पहली लिस्ट जारी की। इस दौरान बांद्रा पूर्व सीट से वरुण देसाई को टिकट मिलने पर जीशान सिद्दीकी भड़क गए हैं।
शिवसेना (UBT) ने घोषित किया प्रत्याशी
बांद्रा ईस्ट सीट से फिलहाल जीशान सिद्दीकी विधायक हैं। हालांकि अजित पवार के गुट वाली NCP ने उन्हें इस सीट से अबतक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया। इस बीच शिवेसना (UBT) ने इस सीट से वरुण देसाई को मैदान में उतार दिया।
‘मतलब की भीड़ का कोई फायदा नहीं, अब…’
इसको लेकर निशाना साधते हुए ही जीशान सिद्दीकी ने देर रात एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं। रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत और सम्मान दें। मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं। अब फैसला जनता लेगी!"
जान लें कि पिछले चुनाव में जीशान सिद्दीकी ने इस सीट पर कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थीं। हालांकि अब वह अजित पवार गुट के साथ हैं।
अजित पवार गुट ने क्यों नहीं किया सीट से नाम का ऐलान?
महाराष्ट्र चुनाव के लिए अजित पवार के गुट वाली NCP भी 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए लिस्ट जारी कर चुकी है। हालांकि बांद्रा ईस्ट सीट से अबतक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया। सीट को लेकर महायुति गठबंधन में पेंच फंसता नजर आ रहा है। इस सीट पर शिंदे गुट वाली शिवसेना और BJP भी दावा कर रही है। शिवसेना (शिंदे) का कहना है कि यह परंपरागत रूप से उसकी सीट है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 08:16 IST