अपडेटेड 11 November 2024 at 18:39 IST

स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद पलट देंगे महाराष्ट्र चुनाव का पूरा गेम? वोटिंग से पहले कर दी बड़ी अपील

Maharashtra Elections: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाराष्ट्र के हिंदुओं से मौजूदा महायुति सरकार को वोट करने की अपील की है।

Follow :  
×

Share


Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। सूबे सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राज्य के हिंदुओं से मौजूदा महायुति सरकार को वोट करने की अपील की है।

ज्योतिर्मठ के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जो गाय के लिए खड़ा है, अगर हम उसकी प्रशंसा नहीं करेंगे, अगर हम उसके लिए खड़े नहीं होंगे, अगर हम उसके लिए लोगों से अनुरोध नहीं करेंगे तो किसके लिए करेंगे। हम हिंदू जात से कहना चाहते हैं कि जो भी हिंदू महाराष्ट्र में है विधानसभा का चुनाव आया है जिन लोगों ने गौ माता को राज्यमाता का दर्जा दिया है, उन्होंने शिवाजी महाराज वाला काम किया है।

महाराष्ट्र में महायुति को रिपीट करें सभी हिंदू- स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि शिवाजी महाराज ने गौरक्षा का काम किया था इसलिए शिवाजी महाराज की पदवी गौ- ब्राह्मण-हिंदू प्रतिपालक, यह शिवाजी महाराज को पदवी मिली थी। उनमें से आज इन्होंने गाय का तो मान बड़ा ही दिया है। गौ माता के सम्मान को इन्होंने बढ़ा ही दिया है अगर इस सरकार को अब दोबारा रिपीट नहीं करोगे तो पछताना पड़ेगा। इसलिए महाराष्ट्र के हर हिंदू से हम कहना चाहते हैं कि इस सरकार को फिर से मौका दें और यह सरकार आपके कल्याण का कार्य पूरा करेगी। हमारा किसी पार्टी विशेष से कोई लेना-देना नहीं है अच्छा काम जो करें हम उसके लिए प्रयत्न करेंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी

महाराष्ट्र के सभी विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। महाराष्ट्र के 36 जिलों के 288 सीटों में से जनरल 234, ST-25 और SC-29 है। 26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में वर्तमान असेंबली का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उम्मीदवारों की संख्या 9.63 करोड़ है। 9.63 करोड़ में 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिलाएं और 1.85 करोड़ युवा वोटर्स हैं। इसके अलावा 20.93 लाख पहली बार वोट देने वाले लोग भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 'किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके अगर...', झारखंड में सीएम योगी की ललकार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 18:39 IST