अपडेटेड 23 October 2024 at 19:52 IST
आदित्य ठाकरे वर्ली से होंगे उम्मीदवार, शिवसेना उद्धव गुट की पहली लिस्ट आई सामने, List
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी करदी है। आदित्य ठाकरे वर्ली से उम्मीदवार होंगे।
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के बाद शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी करदी है। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को सेंट्रल मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
अपनी पहली लिस्ट में पार्टी ने अपने अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जो 2022 में शिवसेना विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के साथ बने रहे। युवा शिवसेना नेता और ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे।
एकनाथ शिंदे Vs केदार दिघे
इससे पहले शिवसेना ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार देर रात 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से प्रत्याशी हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने कोपरी-पंचपाखड़ी सीट पर एकनाथ शिंदे के खिलाफ केदार दिघे को मैदान में उतारा है। केदार दिघे दिवंगत नेता आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं। आनंद दिघे को शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
MVA में शिवसेना को 85 सीट
सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा बताया कि सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) में बात बन गई हैं। उन्होंने बुधवार को कहा- 'आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, कांग्रेस, NCP (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।'
आपको बतादें कि महाराष्ट्र में तीन दल- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) MVA गठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ये तीनों दल भी INDI गठबंधन के घटक दल हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 19:31 IST