अपडेटेड 27 October 2024 at 13:26 IST

किसने किया अखिलेश को इग्नोर? टूटा SP चीफ के सब्र का बांध, महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के लिए टेंशन

अखिलेश यादव कह रहे हैं कि सपा की प्राथमिकता MVA के साथ गठबंधन करना है, लेकिन वो उन सीटों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हैं, जहां संगठन सक्रिय है।

Follow :  
×

Share


samajwadi party chief akhilesh yadav | Image: X

Maharashtra Election: महाराष्ट्र की राजनीति में समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव को जमकर इग्नोर किया जा रहा है। दबाव की राजनीति के बावजूद अखिलेश की पार्टी को महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के साथी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना-उद्धव ठाकरे और एनसीपी-शरद पवार MVA गठबंधन का हिस्सा हैं। ये तीनों ही पार्टियां INDI गठबंधन में भी भागीदार हैं, जिसका समाजवादी पार्टी भी हिस्सा है। फिर भी महाराष्ट्र के चुनाव में MVA दल सीट बंटवारे में समाजवादी पार्टी को इग्नोर कर रहे हैं। इसको लेकर अब अखिलेश यादव के सब्र का बांध भी टूटने लगा है।

महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके बयानों में गठबंधन को लेकर विरोधाभास दिखने लगा है। अखिलेश यादव ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि सपा की प्राथमिकता एमवीए के साथ गठबंधन करना है, लेकिन वो उन सीटों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हैं, जहां उनका संगठन सक्रिय है।

जो हमें इग्नोर कर रहे हैं उनसे पूछो- अखिलेश

इग्नोर किए जाने पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'जो हमें इग्नोर कर रहे हैं उनसे पूछो।' अखिलेश ने INDI गठबंधन के दलों को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है। अगर हमें गठबंधन में सीटें नहीं मिल रही है तो समाजवादी पार्टी अकेले उन्हीं सीटों पर लड़ेगी जहां हमारा संगठन है और जनाधार है।

अबू आजमी ने भी दी INDI गठबंधन को चेतावनी

समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र में पहले 12 सीटें चाहिए थीं। फिलहाल वो 5 सीटें मांग रही है, लेकिन INDI गठबंधन मतलब महाराष्ट्र में MVA (महाविकास आघाड़ी) इस पर कोई फैसला नहीं ले रहा है। INDI गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में सीटें ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के नेता बिलबिलाए हुए हैं। सपा की महाराष्ट्र इकाई ने बौखलाहट में यहां तक कह डाला है कि छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे की बातचीत खत्म नहीं करता है, तो वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20-25 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। महाराष्ट्र में सपा की कमान संभालने वाले अबू आजमी कहते हैं कि हमें 5 सीटें चाहिए, नहीं तो हम 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता का चुनाव लड़ने से इनकार
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 13:26 IST