अपडेटेड 23 November 2024 at 14:24 IST
'जनादेश ने दिखाया कि बाल ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है', बोले श्रीकांत शिंदे
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है।
Maharashtra: लोकसभा सदस्य और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने शनिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है।
एकनाथ शिंदे ने जून, 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिससे बाद महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी। इसके बाद उनके नेतृत्व में सरकार बनी और वह शिवसेना के नए धड़े का नेतृत्व कर रहे हैं।
शिवसेना के दोनों गुट बाल ठाकरे की विरासत को सही मायनों में आगे बढ़ाने का दावा करते हैं। श्रीकांत शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि जनादेश का श्रेय मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस तथा अजित पवार को जाता है।
कल्याण से लोकसभा सदस्य ने कहा कि महायुति सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं की लोगों तक पहुंच और मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को रोजाना लोगों के लिए खुले रखने के कारण शानदार जीत हुई है।
लाडकी बहिन योजना ने जादू कर दिया- शिंदे
शिंदे ने कहा, ‘‘लाडकी बहिन योजना ने जादू कर दिया। बहनें अपने भाइयों के पीछे मजबूती से खड़ी रहीं। लोगों ने दिखाया कि बालासाहेब के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है।’’
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 November 2024 at 14:24 IST