अपडेटेड 4 November 2024 at 13:57 IST

Maharashtra Election: भाजपा के असंतुष्ट नेता गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लेने की घोषणा की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सोमवार को मुंबई की बोरीवली विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की।

Follow :  
×

Share


BJP Rebel Gopal Shetty Withdraws Nomination as Independent Candidate | Image: X

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सोमवार को मुंबई की बोरीवली विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की। भाजपा ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बोरीवली सीट से संजय उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है।

सोमवार नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने रविवार को शेट्टी के साथ बैठक की और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया।

सोमवार को शेट्टी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आज अपना नामांकन वापस ले रहा हूं। मेरी आपत्ति भाजपा की कार्यशैली को लेकर थी, जहां मेरे जैसे पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श किए बिना ही फैसले लिए जाते हैं। पार्टी लगातार विधानसभा चुनावों के लिए बाहर से उम्मीदवार उतार रही थी और यह माना जा रहा था कि यह सब मुझसे परामर्श के बाद किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब बोरीवली विधानसभा सीट से (पूर्व में) उम्मीदवारों का चयन किया गया तो मुझसे कभी विचार विमर्श नहीं किया गया। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा निर्णय लेने की एक खास शैली के प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं।’’

अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा की एक अन्य असंतुष्ट उम्मीदवार स्वैच्छिक शर्मा ने भी अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा की है। शेट्टी की बगावत को भाजपा के लिए उसके गढ़ में झटका माना जा रहा था।

उन्होंने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चार लाख से अधिक के अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन 2024 के आम चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया। इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने जीत दर्ज की, जो अब केंद्रीय मंत्री हैं।

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2024 at 13:57 IST