अपडेटेड 23 October 2024 at 20:43 IST
Maharashtra Election: न कोई बड़ा भाई न कोई छोटा... MVA में कैसे बनी बात, किस पार्टी को कितनी सीटें?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर आखिरकार महा विकास आघाडी में जारी गतिरोध समाप्त हो गई। सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है।
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर आखिरकार महा विकास आघाडी में जारी गतिरोध समाप्त हो गई। बुधवार को चली लंबी बैठकों के दौर के बाद सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि एनसीपी(शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे गुट ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसके कुछ देर बाद महाविकास अघाड़ी की ओर से भी ऐलान किया गया कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। कांग्रेस, शिवसेना (UBT), और NCP शरद पवार के बीच 85-85 का फार्मूला तय हुआ है।
MVA में किसे मिली, कितनी सीटें
सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर। हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।
288 सीट में से 270 पर सहमति बनी-संजय राउत
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। MVA मे तय हुए फॉर्मूले के हिसान से तीनों दलों के बीच अभी 270 सीटों पर बात बनी है। मगर कुछ सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 288 सीट में से 270 पर सहमति बन गई है।
कुछ सीटों पर अब भी सस्पेंस बरकरार
संजय राउत ने राउत आगे कहा, हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और AAP को शामिल करेंगे। शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 20:05 IST