अपडेटेड 25 October 2024 at 09:16 IST
महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका; बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP में शामिल,मिला बांद्रा ईस्ट से टिकट
Maharashtra Election 2024: बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने अपनी राजनीतिक यात्रा का नया अध्याय शुरू कर दिया है।
Zeeshan Siddique join NCP: दिवंगत NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने अपनी राजनीतिक यात्रा का नया अध्याय शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जीशान सिद्दीकी को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद जीशान सिद्दीकी की बांद्रा ईस्ट विधानसभा सीट पर MVA में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना-यूबीटी ने अपना कैंडिडेट भी उतार दिया था। इस घटनाक्रम के बाद अब जीशान सिद्दीकी ने अपना अलग रास्ता चुना है और पिता की तरह अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए हैं।
जीशान सिद्दीकी शुक्रवार सुबह ही मुंबई में NCP कार्यालय गए। यहां उन्होंने अजित पवार गुट की पार्टी का दामन थाम लिया। खुद अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई। साथ ही एनसीपी ने उन्हें टिकट भी थमा दिया है। NCP ने 2024 के महाराष्ट्र चुनाव के लिए बांद्रा ईस्ट सीट से जीशान सिद्दीकी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
मेरे और मेरे परिवार के लिए भावनात्मक दिन- जीशान
एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'ये मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावनात्मक दिन है। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का इन कठिन समय में मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रगुजार हूं। मुझे बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है, मुझे यकीन है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं इस साल फिर से बांद्रा ईस्ट जरूर जीतूंगा।' पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीशान ने बांद्रा ईस्ट से जीत हासिल की थी।
बीजेपी के 3 दिग्गज भी NCP में शामिल
जीशान सिद्दीकी के अलावा एनसीपी में बीजेपी के 3 नेता भी शामिल हुए हैं। इनमें निशिकांत भोसले पाटिल, संजयकाका पाटिल और प्रताप चिखलीकर हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले तीनों नेताओं ने उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की मौजूदगी में NCP ज्वाइन की। संजयकाका पाटिल और निशिकांत भोसले को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए AB फॉर्म दिए गए हैं। वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए NCP के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। निशिकांत भोसले इस्लामपुर से और संजयकाका पाटिल तासगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 25 October 2024 at 09:08 IST