अपडेटेड 12 November 2024 at 10:20 IST

'अरे सुन ले ओ ओवैसी', देवेंद्र फडणवीस ने ललकारा; बोले- कुत्ता भी पेशाब न करेगा औरंगजेब की पहचान पर

महाराष्ट्र चुनाव से पहले देवेंद्र फडणवीस और असदुद्दीन ओवैसी में जुबानी जंग छिड़ी है। इसी क्रम में फडणवीस ने औरंगजेब का नाम लेकर ओवैसी को ललकारा है।

Follow :  
×

Share


Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis | Image: Facebook

Devendra Fadnavis Vs Asaduddin Owaisi: देवेंद्र फडणवीस ने हैदराबाद के सांसद और AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देवेंद्र फडणवीस और ओवैसी में जुबानी जंग छिड़ी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने औरंगजेब का नाम लेकर असदुद्दीन ओवैसी को ललकारा है।

देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई के मलाड में मलाड पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार विनोद शेलार के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी पर हमला बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज कल ओवैसी (महाराष्ट्र) आने लगा है। मेरे हैदराबादी भाई उधर (हैदराबाद) ही रहना, इधर को नहीं आना। इधर आपका कोई काम नहीं है।

कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर- फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा- 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यहां क्या हो रहा है, यहां पर आकर हमको धमकियां दी जा रही हैं। यहां पर आकर औरंगजेब का महिमामंडन हो रहा है। मैं बता देना चाहता हूं कि भारत का जो सच्चा मुसलमान है, वो भी औरंगजेब का अपना हीरो नहीं मानता है। औरंगजेब आक्रमणकारी था। उसने हम पर आक्रमण किया था।' गरजते हुए फडणवीस ने कहा- 'अरे सुन ले ओ ओवैसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर...अब तो तिरंगा लहरायेगा पूरे पाकिस्तान पर।'

ओवैसी-फडणवीस में छिड़ी है जुबानी जंग

छत्रपति संभाजीनगर में रविवार को एक चुनाव अभियान के दौरान ओवैसी ने फडणवीस की 'वोट-जिहाद' और 'धर्म युद्ध' टिप्पणियों का जवाब दिया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और फडणवीस उनकी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने ये बात औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट पर कही, जहां वे पार्टी उम्मीदवार इम्तियाज जलील के लिए प्रचार कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को ओवैसी पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया और कहा कि वो रजाकारों के वंशज हैं, जिन्होंने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किया। नागपुर की रैली में फडणवीस ने कहा, 'वो (ओवैसी) रजाकारों के वंशज हैं। रजाकारों ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किया, उनकी जमीनें लूटीं, महिलाओं से बलात्कार करने की कोशिश की और परिवारों को नष्ट कर दिया। वो हमसे कैसे बात कर सकते हैं?'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे से अबू आजमी तक, इन प्रमुख कैंडिडेट का किससे मुकाबला?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 10:20 IST