अपडेटेड 10 November 2024 at 23:03 IST
नारों पर BJP और कांग्रेस में विवाद, खड़गे के बयान पर भड़के विनोद; बोले- गंदी जुबान से बेहुदी बातें..
विनोद बंसल ने कहा कि, 'कांग्रेस देश के साधु-संतों को राजनीति से बाहर करना चाहती है। अपनी गंदी जुबान से बेहुदी बातें करने से बेहतर है कि खड़गे माफी मांगें।
Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बंसल ने खड़गे के बयान को साधु-संतों और हिंदुत्व पर हमला बताते हुए कहा कि कांग्रेस को साधु-संतों और हिंदू विद्वानों से नफरत है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'खड़गे का बयान कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।'
विनोद बंसल ने कहा कि, 'कांग्रेस देश के साधु-संतों को राजनीति से बाहर करना चाहती है। अपनी गंदी जुबान से बेहुदी बातें करने से बेहतर है कि मल्लिकार्जुन खड़गे माफी मांगें। कांग्रेस के पिछले 70 सालों के शासन में सिर्फ 'बांटो और राज करो' की राजनीति ही हुई है। अब जब कोई इस सच्चाई को उजागर करता है तो कांग्रेस को मिर्ची लग जाती है।'
'कांग्रेस इतनी नीचता पर आ जाएगी नहीं सोचा था'- विनोद
विनोद बंसल ने कांग्रेस पर हिंदू विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'गेरुए और भगवा पर निशाना साधना सही नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष पद की मर्यादा को बनाए रखना चाहिए। कांग्रेस इतनी नीचता पर आ जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था।'
कांग्रेस और बीजेपी में नारों पर विवाद
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और BJP के बीच नारों को लेकर राजनीतिक तनातनी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा एक-दूसरे के विपरीत हैं। खड़गे ने नागपुर में कहा कि 'बीजेपी को तय करना चाहिए कि वह कौन सा नारा अपनाएगी, प्रधानमंत्री का एकता का संदेश या सीएम योगी का विभाजनकारी बयान।'
VHP का कांग्रेस पर तीखा हमला
विनोद बंसल ने खड़गे के इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा से जिहादी संगठनों और आतंकवादियों के प्रति नरमी दिखाई है। क्या कांग्रेस सभी आतंकवादियों को जेल से रिहा करने और पुलिस में भर्ती करने का इरादा रखती है?' उन्होंने आगे कहा कि 'कांग्रेस के कुकर्मों की वजह से ही भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान का जन्म हुआ। वक्फ बोर्ड बनाकर जगह-जगह मिनी पाकिस्तान तैयार कर दिए गए हैं।'
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 November 2024 at 23:03 IST