अपडेटेड 5 November 2024 at 23:53 IST
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए चुनाव अभियान समिति का गठन किया
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को चुनाव अभियान समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत हंडोरे करेंगे।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को चुनाव अभियान समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत हंडोरे करेंगे। चुनाव से दो सप्ताह पहले गठित इस 45 सदस्यीय समिति का संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नाना ग्वांडे को बनाया गया है।
सांसद वर्षा गायकवाड, प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कई अन्य नेताओं को समिति में शामिल किया गया है। चुनाव से दो सप्ताह पहले गठित इस 45 सदस्यीय समिति का संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नाना ग्वांडे को बनाया गया है।
सांसद वर्षा गायकवाड, प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कई अन्य नेताओं को समिति में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 23:53 IST