अपडेटेड 12 November 2024 at 21:39 IST
'गद्दार-गद्दार', कांग्रेस नेता नसीम के दफ्तर के बाहर CM के खिलाफ नारेबाजी, भड़के शिंदे ने सिखाया सबक
Mahayuti vs MVA: सीएम एकनाथ शिंदे के काफिले को रोकने की कोशिश करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम को गद्दार कहते हुए सुना जा सकता है।
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम पर है। महायुति और महा विकास अघाड़ी के नेता एक दूसरे पर खुलकर जुबानी वार कर रहे हैं। इसकी एक झलक मुंबई में उस वक्त देखने को मिली जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहा था। आरोप है कि जब सीएम का काफिला कांग्रेस नेता नसीम अहमद खान के दफ्तर के बाहर से निकला, तो कुछ कार्यकर्ताओं ने गद्दार-गद्दार के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान से एक सप्ताह पहले सामने आया वीडियो राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो मुंबई के साकीनाका इलाके का बताया जा रहा है। सीएम शिंदे के काफिले को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की और उन्हें गद्दार कहा। इस घटना के बाद सीएम शिंदे को अपना काफिला रोककर कार से बाहर निकलना पड़ा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घटना कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नसीम खान के कार्यालय के बाहर हुई है।
काफिला रोक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सीएम
सीएम शिंदे को इस नारेबाजी से गुस्सा आया और वो सीधे कांग्रेस दफ्तर में पहुंचे गए, पार्टी कार्यकर्ताओं से घटना के बारे में पूछा। सीएम शिंदे ने पूछा कि क्या वे इस तरह के व्यवहार को उचित मानते हैं? सीएम शिंदे ने कांग्रेस दफ्तर में मौजूदा पदाधिकारियों से पूछा कि क्या अपने कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं? एक अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी संतोष कटके को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया और पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि उसे कुछ देर बाद जाने दिया गया।
संतोष कटके ने लगाए नारे
ये घटना सोमवार देर शाम की है। जब सीएम शिंदे का काफिला नसीम खान के दफ्तर से गुजर रहा था, इस दौरान कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने गद्दार... गद्दार के नारे लगाए। नारा लगाने वाले में शिवसेना UBT के संतोष कटके का नाम सामने आया है। उसने शिंदे के काफिले को बाधित करने के लिए काला झंडा भी लहराया। इसके बाद मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया, वह गुस्से में अपनी कार से नीचे उतरे और नसीम खान के ऑफिस की ओर चल दिए।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 21:39 IST