अपडेटेड 11 November 2024 at 20:03 IST

Maharashtra Election: 'फटकार लगाएं, चेतावनी दें...', राहुल के खिलाफ EC के पास क्यों पहुंची BJP?

BJP का आरोप है कि राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में BJP पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। वह बार-बार संविधान खत्म करने की बात कहते हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

Follow :  
×

Share


राहुल गांधी के खिलाफ BJP की शिकायत | Image: PTI

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कम ही दिनों का वक्त रह गया। वोटिंग से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। राहुल के बयानों को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है और इस पर एक्शन लेने को भी कहा गया है।

सोमवार (11 नवंबर) को BJP ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा कि वह राहुल गांधी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ की निंदा करें और उन पर उचित कार्रवाई भी की जाए।

BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत

दरअसल, महाराष्ट्र में जारी चुनावी शोर के बीच BJP का पारा राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर चढ़ गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर राहुल गांधी को प्रचार के दौरान झूठ बोलने पर फटकार लगानी चाहिए। उनके बयान की निंदा करनी चाहिए। साथ ही उन्हें भविष्य के लिए भी चेतावनी देनी चाहिए।

राहुल पर लगाया रैलियों में झूठ बोलने का आरोप

BJP का आरोप है कि राहुल गांधी अपनी चुनावी रैलियों में BJP पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। वह बार-बार संविधान खत्म करने की बात कहते हैं, जिनका कोई आधार नहीं है। बीजेपी का कहना है कि राहुल ‘राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने’ का प्रयास कर रहे हैं।

FIR दर्ज करने की भी की मांग

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और BJP महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की। उनसे आदर्श आचार संहिता के ‘घोर उल्लंघन’ के लिए राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया।

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘‘हमने आयोग को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने छह नवंबर को एक बार फिर झूठ बोलने की कोशिश की। महाराष्ट्र चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने (राहुल गांधी) संविधान की प्रति लहराकर फिर झूठ बोला कि BJP उसे खत्म करना चाहती है। यह गलत है। हमने चुनाव आयोग से कहा कि इसे रोका जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने आयोग से यह भी कहा कि राहुल गांधी चेतावनियों और नोटिस के बावजूद लगातार ऐसा कर रहे हैं। हमने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए।’’ BJP की शिकायत के मुताबिक 6 नवंबर को मुंबई में एक चुनावी रैली में राहुल ने दावा किया था कि एप्पल आईफोन और बोइंग विमान महाराष्ट्र से छीनकर दूसरे राज्यों में बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि हमें काट सके अगर...', झारखंड में सीएम योगी की ललकार

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 November 2024 at 20:03 IST