अपडेटेड 30 April 2024 at 09:09 IST

MP: कांग्रेस के एक और बड़ा झटका, MLA रामनिवास रावत आज ज्वाइन कर सकते हैं BJP

मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत के बागी होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सूत्र कहते हैं कि रामनिवास रावत आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Follow :  
×

Share


कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। | Image: Facebook/File

Madhya Pradesh: जब देश में लोकसभा चुनावों का माहौल है, कांग्रेस पार्टी के भीतर की टूट रुक नहीं रही है। बड़े-बड़े नेता लगातार कांग्रेस को छोड़कर भाग रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की कुछ यही दशा है। पिछले दिन इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बगावत कर डाली थी। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत के भी बागी होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। पुष्टि तो नहीं है, लेकिन सूत्र कह रहे हैं कि विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

रामनिवास रावत मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं, जबकि वो विजयपुर से 6 बार के विधायक हैं। बताया जाता है कि रामनिवास रावत मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को लोकसभा का टिकट दिए जाने से नाराज थे। रामनिवास रावत मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दिन ही बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनको मनाने की कोशिश की थी। सूत्र बताते हैं कि रावत अभी माने नहीं हैं और आज वो मुख्यमंत्री मोहन यादव की विजयपुर में होने वाली सभा में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।

इंदौर में अक्षय कांति ने कांग्रेस पर बम फोड़ा

मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होनी है। इसके पहले 29 अप्रैल को कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना पर्चा खींच लिया। इतना ही नहीं, अक्षय कांति बम ने कांग्रेस के साथ एक और बड़ा खेल कर दिया है। दावा है कि अक्षय कांति बम अब भारतीय जनता पार्टी में आ गए हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ अक्षय कांति कार में बैठे दिखाई दिए। खुद कैलाश विजयवर्गीय ने ये तस्वीर जारी की। सोशल मीडिया पोस्ट में विजयवर्गीय ने लिखा- 'इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का बीजेपी में स्वागत है।' हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर उनका बीजेपी को ज्वाइन करना बाकी है।

अक्षय कांति बम की बगावत के बाद मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी 'बे-उम्मीदवार' हो गई है। इंदौर से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन मतदान से पहले ही वो मैदान छोड़कर चले गए। नतीजन ये कि कांग्रेस को बिना चुनाव लड़े ही हार मिल गई है।

यह भी पढ़ें: अमेठी पर कांग्रेस में सस्पेंस, बसपा कन्फ्यूज; उम्मीदवार बदला
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 09:02 IST