अपडेटेड 16 April 2024 at 17:23 IST

Goa: उत्तर और दक्षिण गोवा सीटों पर BJP उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

गोवा के CM प्रमोद सावंत पर्चा दाखिल करने के दौरान नाइक और डेम्पो के साथ मौजूद थे। सावंत ने विश्वास जताया कि भाजपा दोनों सीट पर बड़े अंतर से जीतेगी।

Follow :  
×

Share


पल्लवी डेम्पो और श्रीपद नाइक | Image: Facebook/x

Goa Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीपद नाइक ने उत्तर गोवा और पल्लवी डेम्पो ने दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्रों से मंगलवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर्चा दाखिल करने के दौरान नाइक और डेम्पो के साथ मौजूद थे। सावंत ने विश्वास जताया कि भाजपा तटीय राज्य की दोनों लोकसभा सीट पर बड़े अंतर से जीतेगी।

डेम्पो इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक पल्लवी डेम्पो ने दक्षिण गोवा के मडगांव में मथानी सलदान्हा कॉम्प्लेक्स (प्रशासनिक भवन) में संबंधित अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री सावंत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे तथा सैकड़ों समर्थक थे। दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं। डेम्पो का मुकाबला कांग्रेस के विरियातो फर्नांडीस से है।

सांसद श्रीपद नाइक ने पणजी में जाकर पर्चा भरा

उत्तरी गोवा के सांसद श्रीपद नाइक ने सावंत और तनावडे की उपस्थिति में राज्य की राजधानी पणजी स्थित कलेक्टरेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नाइक ने कहा कि उन्हें मतदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और उन्होंने प्रचार का एक दौर पूरा कर लिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलप से है।

सावंत ने कहा, "हम उत्तर गोवा में एक लाख वोट से और दक्षिणी गोवा में 60,000 वोट के अंतर से जीतेंगे।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के घोषणापत्र में कई गारंटी दी हैं। उन्होंने कहा, “गोवा की जनता ने भी गारंटी दी है कि वे भाजपा के दोनों उम्मीदवारों को चुनेंगे।” गोवा की दोनों सीट पर सात मई को मतदान होगा।

(PTI-भाषा इनपुट)
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 17:23 IST