अपडेटेड 23 May 2024 at 15:42 IST

तेजस्वी और मुकेश सहनी ने लगाई डबल सेंचुरी...हेलिकॉप्टर में काटा केक, क्यों कहा- देश को लगेगी मिर्ची

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी उनके साथ एक हेलिकॉप्टर में बैठे हुए हैं।

Follow :  
×

Share


तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी | Image: Video grab

Tejashwi Yadav: 18वीं लोकसभा के लिए चल रहा चुनाव आखिरी दौर में पहुंच चुका है। 5 चरण में चुनाव संपन्न हो चुका है और अब महज 2 चरण (25 मई और 1 जून) बाकी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हरेक राजनीतिक दल और उनके नेताओं ने चुनाव में पूरी मेहनत की है। बिहार में भी तेजस्वी यादव ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश की। चुनावों में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी भी लगातार चुनावी कैंपेन करते रहे हैं। अभी दोनों नेताओं ने 200 रैलियां पूरी कर ली हैं, जिसका जश्न उन्होंने मनाया।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी उनके साथ एक हेलिकॉप्टर में बैठे हुए हैं। मुकेश सहनी और तेजस्वी के 200 रैलियां पूरी करने की खुशी में हेलिकॉप्टर में केक पार्टी की गई। वीडियो के पीछे 200 रैलियां पूरी करने की खुशी कम विरोधियों को मिर्ची लगवाना ज्यादा थी। जिसका जिक्र इस वीडियो में दोनों नेता कर रहे हैं। इस दौरान मुकेश सहनी ने कुछ ऐसा बोल दिया, जो बिहार की राजनीति को गरमा सकता है।

तेजस्वी-मुकेश सहनी के बीच क्या बात हुई?

मुकेश सहनी: आज हम आपके लिए सरप्राइज लाए हैं

तेजस्वी यादव: किस बात का?

मुकेश सहनी: कुछ है सरप्राइज

तेजस्वी यादव: अरे बताइएगा तब तो, ये क्या है?

मुकेश सहनी: ये केक है, 200 सभा हो गई हैं। आज 205 हो जाएगा। इसके लिए हम चाह रहे हैं कि केक काटा जाए। आपका तो 200 हो चुका है, मेरा पहली बार डबल सेंचुरी हो रहा है।

तेजस्वी यादव: मेरे दिमाग में नहीं था कि 200 रैली हो गई है। विधानसभा में तो इससे भी ज्यादा की थीं। करीब 250 सभाएं की थीं।

मुकेश सहनी: मुझे लगता है कि इस बार सभाएं 250 से पार हो जाएंगी, क्योंकि सातवां फेज अभी बाकी है।

तेजस्वी: ये आइडिया कहां से आया आपको केक का।

मुकेश सहनी: हम लोग कुछ करें लोगो को मिर्ची लगे

तेजस्वी: आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं?

मुकेश सहनी: ये जो भाईचारा (तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी) है ना, इससे बिहार नहीं पूरे देश को मिर्ची लग रही है।

तेजस्वी: बिहार की जनता के लिए ये केक। हम को सुनने आ रही है इतनी धूप में , बिहार की जनता के समर्थन का धन्यवाद।

मुकेश सहनी: जो लोग हम से जल रहे हैं, उनको भी केक खिला रहे हैं। हम नफरत का बाजार बंद करके दोस्ती का बाजार बना रहे हैं।

Video:

Tejashwi Yadav

पिछले दिनों तेजस्वी के वीडियो पर हुआ था हंगामा

तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले भी एक वीडियो जारी किया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। वो इसलिए कि जब उन्होंने हेलिकॉप्टर में चुनाव के दौरान मछली पार्टी की थी। पुराना वीडियो उन्होंने नवरात्रि के समय पर जारी किया था, जिससे सियासी बवाल और बढ़ गया था। बाद में जारी किए एक अन्य वीडियो में तेजस्वी यादव 'नारंगी पार्टी' करते दिखाई दिए थे। हालांकि हरेक वीडियो में मुकेश सहनी ही कॉमन फैक्टर हैं।

यह भी पढ़ें: स्वाति के पूर्व पति नवीन का ताबड़तोड़ हमला-विभव की इतनी औकात नहीं

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 14:25 IST