अपडेटेड 2 May 2024 at 15:27 IST
जीत के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने चला नया दांव, कांग्रेस को वोट न मिलने वाले बूथ पर जनता को दिया ये ऑफर
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मैं उन मतदान केंद्रों पर 25 लाख रुपये के विकास कार्य सुनिश्चित करूंगा जहां एक भी वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 का रण जारी है। दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है तो तीसरे चरण के लिए तैयारी जा रही है। जैसे-जैसे चुनावी रण आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ते जा रहा है। जुबानी जंग भी चरम पर है। तो जनता के लिए नेता बड़े-बड़े वादों की छड़ी लगा रहे हैं। चुनाव के बीच दल-बदल की भी राजनीति जारी है। BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी मध्य-प्रदेश के युवाओं से बड़ा वादा किया है।
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस बीच राजनीतिक दलों के बीच सियासी तकरार भी जारी है। इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और BJP में शामिल होने पर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी बात कही। पहले तो उन्होंने अक्षय का बीजेपी में स्वागत किया फिर कांग्रेस के घोषणापत्र से लेकर उनके वादों पर सवाल उठाए और बताया कि अक्षय ने कांग्रेस का हाथ क्यों छोड़ा?
कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा?
अक्षय बम का बीजेपी में स्वागत करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि ये पढ़ें लिखे और समझदार व्यक्ति हैं इनको कोई खरीद भी नहीं सकता। ये इतने बड़े व्यापारी हैं कि मुझे खरीद सकते हैं। मगर उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। BJP देश के विकास के लिए काम करती है। नगरीय प्रशासन मंत्री नेता आग, कहा कि मैं उन मतदान केंद्रों पर 25 लाख रुपये के विकास कार्य सुनिश्चित करूंगा जहां एक भी वोट कांग्रेस को नहीं जाएगा।
अक्षय बम BJP में शामिल हुए
कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। पहले इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम को BJP में शामिल कराया और धार लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन ऑफर भी दिया। अब इस ऑफर की वजह से वो चर्चा में हैं। कैलास विजयवर्गीय ने मंच से महू भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि यदि महू के जिस वार्ड से कांग्रेस को एक भी मत नहीं पड़ता है तो ऐसे वार्ड में भाजपा 25 लाख रुपए के विकास कार्य करवाएगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 May 2024 at 15:27 IST