अपडेटेड 16 April 2024 at 15:01 IST

J&K से 370 समाप्त हुई तो पथराव करने वालों के हाथ में लैपटॉप, आतंकवाद गिन रहा अंतिम सांसें- अमित शाह

जम्मू के पलौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, बीते 10 सालों में जम्मू कश्मीर में बहुत परिवर्तन आए। आतंकवाद यहां अंतिम सांसे गिन रहा है।

Follow :  
×

Share


Amit Shah | Image: ANI

Amit Shah Jammu Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) प्रचार के लिए मंगलवार को जम्मू पहुंचे। जम्मू के पलौरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कार्यकाल में घाटी में हुए विकास कार्यो पर भी बात की और कहा कि 10 साल में जम्मू-कश्मीर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

पलौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, बीते 10 सालों में जम्मू कश्मीर में बहुत परिवर्तन आए। एक जमाना था, जब ऐसे जलसे की कल्पना ही घाटी में नहीं कर सकते थे। यहां पथराव होता था, गोलीबारी होती थी, बम धमाके होते थे, पाकिस्तान से हड़ताल का ऐलान किया जाता था और धारा-370 का साया पूरे जम्मू-कश्मीर पर छाया था। आज धारा-370 समाप्त हो गई है, आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है और जो युवा पथराव कर रहे थे, उन युवाओं के हाथ में लैपटॉप है।

जम्मू-कश्मीर में 10 सालों में बड़ा बदलाव आया-अमित शाह

पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा, बहुत कठिन दौर से संघर्ष करके पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा के नेता जम्मू-कश्मीर की कश्ती को बाहर निकाल कर लाए हैं। जम्मू में पैर रखते ही भाजपा कार्यकर्ता के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ये याद करके कि भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यहीं बलिदान दिया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुज्जर, पहाड़ी, बकरवाल, ओबीसी, दलित और महिलाओं को आरक्षण दिया है।

घाटी में शान से तिरंगा गगन को छू रहा है-शाह

अमित शाह ने कहा,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नारा दिया था, एक देश में '2 विधान 2 प्रधान और 2 निशान नहीं चलेंगे', मैं 2014 में आया था तब यहां से ये नारा हम मांग के रूप में बुलाते थे। आज ये नारा गर्व के साथ हम सिद्धि के रूप में बोल रहे हैं क्योंकि धारा 370 समाप्त हो गई है। पूरे देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पूरे आन बान और शान के साथ हमारा तिरंगा गगन को छू रहा है।

हमारी सरकार ने जो बोला वो कर दिखाया-शाह

विपक्ष के खिलाफ हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, फारूक अब्दुल्ला कहते थे ​कि मोदी जी 10 बार प्रधानमंत्री बन जाएं, लेकिन धारा-370 नहीं हटा सकते। 10 बार छोड़ो फारूक साहब। दूसरी बार में ही जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटा दी गई।महबूबा जी कहती थीं कि अगर धारा-370 हटेगी तो तिरंगे को कोई कंधा देने वाला नहीं होगा।  महबूबा जी, आप और मैं तो चले जाएंगे लेकिन तिरंगा तो अजर है, अमर है। हमेशा रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट,वाराणसी से अतहर जमाल लारी को टिकट
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 14:29 IST