अपडेटेड 30 May 2024 at 15:37 IST

PM मोदी ने वाराणसी की जनता से मांगा आशीर्वाद, बोले- '1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाएं'

वाराणसी में वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है।

Follow :  
×

Share


पीएम नरेंद्र मोदी | Image: @bjp4india/x

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को वोटिंग से पहले अपने संसदीय क्षेत्र काशी के मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा है। प्रधानमंत्री ने काशी की जनता से एक नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने काशीवासियों से कहा है कि उनका एक-एक वोट शक्ति को बढ़ाएगा, नई ऊर्जा देगा। उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। नतीजे 4 जून को आएंगे।

वाराणसी के जनता के नाम वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी पिछले 10 साल में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद खेल प्रतियोगिता में मैंने आप लोगों का उत्साह देखा है। मुझे याद है कि मेरे नामांकन वाले दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, मेरा यही आग्रह है। पीएम मोदी ने कहा कि अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है, ये तभी हो पाएगा जब काशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करेंगे। उन्होंने काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से भी विशेष आग्रह है।

'मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी'

वोटिंग से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। उन्होंने कहा कि काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।

यह भी पढ़ें: करण के काफिले की कार से 2 लोग मरे; बृजभूषण शरण किसे मानते हैं जिम्मेदार?
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 30 May 2024 at 15:34 IST