अपडेटेड 31 May 2024 at 14:09 IST

65 दिन में 204 रैलियां... CM योगी ने किया धुआंधार प्रचार: UP के बाहर भी रही भारी डिमांड

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशभर में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगाया है। वो 65 दिन के भीतर 204 चुनावी कार्यक्रमों का हिस्सा बने।

Follow :  
×

Share


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: PTI

CM Yogi Adityanath: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 के चुनावी प्रचार में अपनी ताकत दिखाई है। भारतीय जनता पार्टी सत्ता में तीसरी बार वापसी की उम्मीद में बैठी है। इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने भी सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं, पूरे देशभर में काम किया है। अंदाजा लगा लीजिए कि 65 दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी ने देशभर में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का डबल शतक लगा दिया।

फिलहाल 2024 का लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। 30 मई को पूरे देश में चुनाव प्रचार थम गया। अब एक जून को 8 राज्यों में 57 सीटों पर मतदान होगा। उसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटें भी हैं, जहां 7वें और आखिरी चरण में मतदान होगा। हालांकि शुरुआत के चरण से लेकर आखिरी चरण के चुनाव तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। सीएम योगी ने 27 मार्च से 30 मई तक 204 चुनावी कार्यक्रम किए।

योगी ने UP में 169 जनसभाएं की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में खासकर फोकस किया। दिल्ली की सत्ता के लिए उत्तर प्रदेश सबसे अहम रास्ता है। इसलिए सीएम योगी ने यूपी में खुद बीजेपी के कैंपेन की कमान संभाली। उन्होंने बिना रुके...बिना थके 169 जनसभा, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया।

UP के बाहर योगी ने 44 रैलियां की

उत्तर प्रदेश के बाहर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड रही। राज्य के बाहर निकलकर भी योगी ने 65 दिन में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल और हिमाचल- जम्मू कश्मीर से लेकर ओडिशा तक मुख्यमंत्री योगी ने 44 जनसभाएं कीं। उसके अलावा राजस्थान के जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में सीएम योगी ने रोड शो किए।

चुनाव के बीच योगी मॉडल भी चर्चा में रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हैं, लेकिन 7वें और अंतिम चरण के महत्वपूर्ण चुनाव में पूर्वी मोर्चे पर पार्टी के लिए योगी आदित्यनाथ की भूमिका अहम रही है। योगी आदित्यनाथ के काम भी चुनावों के बीच एक अहम विषय रहे। भ्रष्टाचार और आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान, राज्य की कानून व्यवस्था और गुंडा-माफियाओं पर एक्शन हो, सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की चर्चा रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी योगी प्रशासन की सराहना की।

यह भी पढ़ें: कन्याकुमारी में नरेंद्र मोदी की साधना; सूर्य नमस्कार, तिलक-कंठी माला और ओम जाप... प्रधानमंत्री की खास तस्वीरें

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 31 May 2024 at 14:09 IST