अपडेटेड 29 May 2024 at 18:56 IST
हम NDA वाले एटम बम से नहीं डरते, PoK हमारा था, हमारा है और हम उसे लेकर रहेंगे- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि अरे राहुल बाबा, मैं सोनभद्र की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम एनडीए वाले हैं, भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं।
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। शाह ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है।
अमित शाह ने कहा कि अरे राहुल बाबा, मैं सोनभद्र की भूमि से कहकर जाता हूं कि हम एनडीए वाले हैं, भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।
मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त किया- अमित शाह
शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया। कांग्रेस की सरकार में, सोनिया-मनमोहन की सरकार में पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे, कोई कुछ नहीं बोलता था।
भारत अब घर में घुसकर मारता है- अमित शाह
2014 में जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला किया, लेकिन वो भूल गए कि अब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, अब मोदी प्रधानमंत्री हैं। 10 ही दिन में मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक करके और पाकिस्तान के घर में घुसकर बदला लिया।
आज रामलाल भव्य मंदिर में विराजमान हैं- अमित शाह
गृहमंत्री ने कहा कि 500 साल से देश और दुनिया के रामभक्त राह देख रहे थे कि रामलला कब टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। सपा-कांग्रेस ने इसे रोककर रखा था। सपा ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। 2019 में एक बार फिर आपने मोदी की सरकार बनाई। पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को पीएम मोदी ने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 29 May 2024 at 18:30 IST