अपडेटेड 1 May 2024 at 17:21 IST
'वोट जिहाद का मतलब हिन्दुओं के खिलाफ साजिश, न हम कसाब से डरे न...',कपिल मिश्रा की विपक्ष को दो टूक
सपा नेता मारिया आलम के बयान पर कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो काम कसाब बंदूक से करने आया था, वहीं काम INDI गठबंधन वोट लेकर करेगा।
Kapil Mishra : लव हिजाद के बाद आज कल 'वोट जिहाद' खूब चर्चा में है। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से INDI गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम ने इस शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बीजेपी सरकार को हटाने के लिए 'वोट जिहाद' की अपील की और इसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मौजूदा हालात में जरूरी बताया।
सपा नेता मारिया आलम के इस बयान पर अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने X पर लिखा- वोट जिहाद का सीधा मतलब है, जो काम कसाब बंदूक से करने आया था वहीं काम INDI गठबंधन वोट लेकर करेगा। वोट जिहाद का मतलब है हिन्दुओं के खिलाफ साजिश। वोट जिहाद का एलान करने वाले वोट लेकर हमारे खिलाफ जिहाद करेंगे। ना हम कसाब से डरें, ना वोट जिहाद से डरेंगे।'
सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं मारिया
सपा नेता मारिया आलम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं। उन्होंने सोमवार को सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए 'वोट जिहाद' की अपील की थी। उन्होंने मुसलमानों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा , 'संघी (बीजेपी) सरकार को हटाने के लिए बहुत अक्लमंदी के साथ एक साथ होकर, बहुत खामोशी से वोटों का जिहाद करो, क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं।' मारिया आलम ने भरोसे के साथ कहा, 'हम सब संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं।'
'बहुत शर्म आती है...'
मारिया आलम कायमगंज में सपा के प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य के समर्थन में रैली करने पहुंची थी। इसी चुनावी सभा में उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने कहा- 'बहुत समझदारी से बिना भावुक हुए और खामोशी के साथ मिलकर वोट जिहाद करें, क्योंकि वोट जिहाद से ही हम इस संघी सरकार को भगा सकते हैं।' इस बात पर जोर देते हुए कि अब हाथ मिलाने का समय आ गया है, मारिया ने कहा कि 'नहीं तो संघी सरकार हमारे अस्तित्व को मिटाने में सफल हो जाएगी।'
उन्होंने मौजूदा बीजेपी सांसद और प्रत्याशी मुकेश राजपूत का नाम लेते हुए कहा- 'बहुत शर्म आती है कि कुछ मुसलमानों ने मुकेश राजपूत की बैठक कराई। मुझे लगता है कि समाज को उनका (बैठक कराने वाले मुसलमानों का) हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए।''
13 मई को मतदान
फर्रुखाबाद में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। यहां 2014 से मुकेश राजपूत बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार जीते और तीसरी बार उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। 2019 और 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी सलमान खुर्शीद यहां मुकेश के मुकाबले पराजित हो गये थे। सलमान 1991 और 2009 में यहां से चुनाव जीते थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 May 2024 at 17:21 IST