अपडेटेड 12 April 2024 at 15:46 IST
'आज दंगा किया तो उल्टा लटका कर नीचे मिर्च का झोंका लगा दिया जाता है' CM योगी की ललकार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैराना में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रदेश में जंगलराज समेत दंगों को लेकर जोर दार प्रहार किया।
CM Yogi Kairana Speech: योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी गठबंधन के साथियों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे बताते हुए तेज प्रहार किया। उपद्रवियों को खुली चुनौती दी। कैराना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष के दावों को खोखला बताया और कानून व्यवस्था पर खिंचाई की।
CM योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैराना में चुनावी जनसभा की। इस दौरान योगी ने अतीक अहमद का नाम लिए बिना कहा- प्रयागराज का एक माफिया पिछड़ी जाति के व्यक्ति की हत्या करके उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेता था। लेकिन, हमने उस माफिया की कब्जाई जमीन पर गरीबों को घर बनाकर दिए। वह लोगों को परेशान करता था। अब वह कहां है? सब जानते हैं।
'दंगा करने वालों को लटका दिया जाता है'
योगी ने दंगाइयों कोसंभल जाने की हिदायत दी। बोले-आज कोई नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसके बाप-दादा की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बंटवा देंगे। पहले माफिया सिर चढ़कर बोलते थे। छोटी-छोटी बात पर दंगा होता था। आज दंगा करने वाले भूल गए। अब उल्टा लटका दिया जाता है। दंगा करते हैं तो नीचे मिर्च का छौंका लगा दिया जाता है, जिससे वह दंगा करना हमेशा के लिए भूल जाएं।
'कांग्रेस, सपा और बसपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे'
योगी ने कहा- कांग्रेस, सपा और बसपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। हमने कभी जाति धर्म की राजनीति नहीं की। सबको बराबर का हक दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आयुष्मान योजना चलाकर गरीबों को चित्त पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने काम किया। पहले गरीब इलाज के लिए सोचते थे। इलाज महंगा होता था। लेकिन, अब गरीबों को सोचने की जरूरत नहीं है।
पहले कांवड़ यात्रा को रोका जाता था- CM योगी
योगी ने कहा- पहले कावड़ यात्रा को रोका जाता था। तब जातिवादी संगठन सामने भी आते थे। व्यापारी यहां से पलायन कर रहे थे। लेकिन, भाजपा सरकार ने कानून व्यवस्था पर काम किया। पलायन रुकवाया।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 15:31 IST