अपडेटेड 20 February 2024 at 12:57 IST
400 पार रणनीति को लेकर ये है बीजेपी का मेगा प्लान! यूपी में आज दिग्गजों की बैठक
भारत मंडपम में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में 400 पार का नारा बुलंद किया गया। आज यूपी में 'फिर एक बार मोदी सरकार' कैंपेन को कैसे धार दी जाए इस पर मंथन होगा।
UP BJP Strategy for Lok Sabha: भारतीय जनता पार्टी की यूपी ईकाई लोकसभा 2024 को लेकर आज रणनीति बनाएगी। सीएम योगी समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज इसमें शिरकत करेंगे। उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की चुनावी योजना को धार देने के लिए ही बैठक बुलाई गई है।
सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली में होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक से पहले 20 फरवरी की दोपहर 3.30 बजे यूपी बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम योगी, बैजयंत पांडा, धर्मपाल सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम, सभी मोर्चों के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
एजेंडा क्या?
एजेंसी एएनआई को सूत्र ने बताया कि "लोकसभा चुनाव के लिए रैलियों को लेकर रणनीति तय की जाएगी। यूपी की हर लोकसभा को कवर करने के लिए पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह और जेपी नड्डा की रैली का प्लान बनाया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए दिल्ली अधिवेशन में तय हुए एजेंडे के हिसाब से सभी पदाधिकारियों के बीच जिम्मेदारियां बांटी जाएंगी। '
फिर एक बार मोदी सरकार- अभियान
लोकसभा चुनाव से पहले इस सप्ताह के अंत में भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 'फिर एक बार मोदी सरकार' अभियान गीत जारी किया गया था। बहुभाषी ट्रैक में 24 भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में गीत हैं। यह गीत विभिन्न क्षेत्रों, विभिन्न समूहों और समाज के वर्गों में समावेशी विकास के विषय पर केंद्रित है, जैसा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दावा किया है। भाजपा के अभियान के नारे 'फिर एक बार मोदी सरकार' की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनवरी 2024 में की थी, जहां देश भर के पार्टी नेताओं ने जाकर इस थीम के तहत दीवार पेंटिंग की थी।
इस बीच, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार को दिल्ली में हुआ था। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए पार्टी का झंडा फहराया।
सपा ने घोषित किए दावेदार
इससे पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पिछले महीने 30 जनवरी को समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 20 February 2024 at 10:41 IST