अपडेटेड 23 February 2024 at 15:54 IST
INDI गठबंधन में फिर फंसा पेच, गुजरात में AAP और कांग्रेस अलायंस पर भड़के अहमद पटेल के बेटे
INDI गठबंधन में फिर पेच फंस गया है। गुजरात में AAP और कांग्रेस अलायंस पर अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद भड़क गए हैं।
INDI Alliance Trouble: INDI गठबंधन में फिर पेच फंस गया है। गुजरात में AAP और कांग्रेस अलायंस पर अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद भड़क गए हैं। फैसल ने एक्स पर खुले आम बगावती तेवर दिखाए हैं।
एक्स पोस्ट पर फैसल अहमद ने तहलका मचा दिया। खुलेआम कहा कि भरूच पर समझौता नहीं, उनके इन विचारों ने कांग्रेस के अंदरूनी हालात और दूसरी पीढ़ी के छिटकने की दास्तां बयां कर दी।
फैसल ने लिखा क्या?
मरहूम अहमद पटेल के साहबजादे फैसल अहमद पटेल ने एक्स पर नाराजगी भरे अंदाज में लिखा- अगर अगले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट 'आप' पार्टी को आवंटित की जाती है, तो न तो मैं और न ही कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता आप पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। फैसल अहमद ने गुजराती भाषा में एक्स पर कुछ ऐसा लिख दिया जिसने इंडी गठबंधन की फिलहाल ड्राइविंग सीट पर बैठी दिख रही कांग्रेस की नींद उड़ा दी। साफ, स्पष्ट लफ्जों में लिखा भरूच पर समझौता नामंजूर होगा। जो कहा है वो आलाकमान को सीधे चेतावनी है।
पिता थे डैमेज कंट्रोलर बेटे के तल्ख तेवर!
कांग्रेस के दिग्गज जिन्हें पार्टी का डैमेज कंट्रोलर कहा जाता रहा, पार्टी की रीढ़ रहे उनकी अगली पीढ़ी असमंजस में है, गुस्से में भी और नाराजगी सोशल प्लेटफॉर्म पर जाहिर करने में गुरेज नहीं कर रही। महाराष्ट्र से शुरू हुई बगावत की आंच गुजरात तक पहुंच गई है। मिलिंद देवड़ा, अशोक चव्हाण, जीशान सिद्दीकी के बाद इस फेहरिस्त में फैसल अहमद का नाम भी जुड़ गया है।
बहन मुमताज के भी कुछ पोस्ट्स इस ओर इशारा कर रहे हैं। उनका एक बयान चर्चा में है, जिसमें वो भरूच से संबंध को इमोशनल बता रही हैं। ये जोर का झटका है। उस शख्सियत की ओर से जिसके पिता कांग्रेस आलाकमान के करीबी माने जाते थे और कई मौकों पर डैमेज कंट्रोल करने में अहम किरदार निभा चुके थे। सोनिया गांधी के तो राजनीतिक सलाहकार भी थे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 10:10 IST