अपडेटेड 20 March 2024 at 22:09 IST
CM मोहन यादव का दावा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शीर्ष नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं
सीएम मोहन यादव ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राज्य की 29 लोकसभा सीट में से किसी पर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।
Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राज्य की 29 लोकसभा सीट में से किसी पर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं और कहा कि लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दल को खारिज कर देंगे। सीधी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राजेश मिश्रा लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के दिन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले मध्य प्रदेश के पहले उम्मीदवार बन गये हैं।
यादव ने एक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई कद्दावर नेता हैं लेकिन उनमें से कोई भी 29 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है।’’
पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह सीट पर मतदान होगा।
यादव ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के उम्मीदवार अभी तक मैदान में नहीं उतरे हैं, जबकि भाजपा के सीधी उम्मीदवार राजेश मिश्रा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले राज्य के पहले उम्मीदवार बन गए हैं।’’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया रोड शो
जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री और मिश्रा ने एक रोड शो में हिस्सा लिया। बाद में मुख्यमंत्री भाजपा उम्मीदवार के साथ सीधी जिलाधिकारी कार्यालय गए जहां मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। विपक्षी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य कमलेश्वर पटेल को सीधी सीट से मिश्रा के खिलाफ मैदान में उतारा है।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा ने छिंदवाड़ा को छोड़कर 29 में से 28 निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा करके मध्य प्रदेश में कांग्रेस का लगभग सफाया कर दिया था। , छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुल नाथ ने जीत हासिल की थी। सभा को संबोधित करते हुए यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) अटल बिहारी वाजपेयी की उनके नेतृत्व कौशल के लिए प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘ अटलजी ने विपक्ष में रहते हुए पांच प्रधानमंत्रियों का सामना किया, लेकिन वह कभी नहीं डरे। उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।’’
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का मध्य प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं- CM मोहन यादव
यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं डाल पाई।
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे और बाद में अयोध्या मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को खारिज कर दिया था। अब लोग आपके उम्मीदवारों को खारिज करके आपको (कांग्रेस) सबक सिखाएंगे।’’
यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गरीबों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पीएम ‘श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ शुरू की है।
कांग्रेस ने अब तक मध्य प्रदेश में 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है जहां से उसने नकुल नाथ को फिर से उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने सभी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 22:09 IST