अपडेटेड 14 March 2024 at 21:52 IST
Lok Sabha Election 2024: TMC ने जारी की नई लिस्ट, असम से इन 4 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा
TMC ने असम से चार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। जानिए पार्टी ने किसे कहां से टिकट दिया है?
TMC List for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपनी एक लिस्ट जारी है। इसमें ममता बनर्जी की पार्टी ने असम से अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान किया है। लिस्ट में असम की कोकराझार (एसटी), बारपेट, लखीमपुर और सिलचर (एससी) सीट से उम्मीदवार का नाम की घोषणा की।
कोकराझार (एसटी) सीट से गौरी शंकर सरानिया, बारपेटा से अब्दुल कलाम आजाद, लखीमपुर से घाना कांता चुटिया और सिलचर (एससी) से राधाश्याम बिस्वास को चुनाव लड़ने का टिकट मिला है।
बता दें कि असम में लोकसभा की कुल 14 सीटें है, जिनमें से चार सीटों पर TMC ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
विपक्षी गठबंधन को झटका
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन की एकता को सीएम ममता बनर्जी लगातार तार-तार कर रही हैं। पश्चिम बंगाल में तो TMC एकला चलो की राह पर आगे बढ़ते हुए अकेले चुनाव लड़ने जा रही हैं। पार्टी ने सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिए। अब असम में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर यहां भी इसी नीति पर आगे बढ़ रही है। इसे विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बंगाल में TMC ने उतारे सभी 42 उम्मीदवार
बता दें कि पश्चिम बंगाल में गठबंधन में चुनाव लड़ने को लेकर TMC और कांग्रेस के बीच कई दौर की बातचीत चली, लेकिन सीट शेयरिंग का फॉर्मूला नहीं तय हो पाया। इसके बाद बीते दिनों ही तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थीं। लिस्ट में क्रिकेटर युसूफ पठान और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के नाम भी शामिल थे। बता दें कि इस लिस्ट में टीएमसी ने 16 मौजूदा सांसदों पर फिर से भरोसा जताया। वहीं इस दौरान नुसरत जहां समेत कुछ सांसदों का टिकट भी काटा गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 March 2024 at 20:56 IST