अपडेटेड 5 June 2024 at 21:41 IST

कोई पलटू राम नहीं है, एक विश्वास राम हैं... नीतीश कुमार को लेकर बोलीं BJP नेता शाइना एनसी

नीतीश कुमार के 'पल्टूराम' वाली आदत पर शाइना एनसी ने कहा कि कोई पल्टू राम नहीं है एक विश्वासराम है और हर एक व्यक्ति और दल पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं।

Follow :  
×

Share


BJP leader Shaina NC | Image: ANI

Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे देश के सामने आ चुके हैं। एनडीए को देश की जनता ने 293 सीट देकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वहीं बात करें इंडी गठबंधन तो जनता ने 234 सीट देकर देश को मजबूत विपक्ष दिया है।

तीसरी बार एनडीए को बहुमत मिलने पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि PM मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। लोगों ने प्रधानमंत्री, भाजपा पर विश्वास किया। NDA की सरकार बनेगी, भाजपा की 240 सीट पूरे INDI गठबंधन से भी ज्यादा है। लोगों ने स्पष्ट रूप से PM मोदी पर विश्वास जताया है और हम विकसित भारत के लिए काम करेंगे।

कोई पल्टूराम नहीं, सबको पीएम मोदी पर विश्वास-  शाइना एनसी

वहीं नीतीश कुमार के 'पल्टूराम' वाली आदत पर उन्होंने कहा कि कोई पल्टू राम नहीं है एक विश्वासराम है और हर एक व्यक्ति और दल पीएम मोदी पर विश्वास करते हैं।

बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं

लोकसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार, भारत के चुनाव आयोग ने 543 लोकसभा क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें बीजेपी ने 240 सीटें और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं। बीजेपी की जीत की संख्या 2019 की 303 सीटों और 2014 में जीती गई 282 सीटों से काफी कम है। दूसरी ओर कांग्रेस ने मजबूत वृद्धि दर्ज की। कांग्रेस ने 2019 में 52 और 2014 में 44 सीटों की तुलना में 2024 में 99 सीटें जीतीं।

8 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी

देश में नए सिरे से एनडीए सरकार का गठन होगा। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने बहुमत हासिल किया है। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी 272 के बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गई। 2014 में सत्ता में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला। फिलहाल एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: बेटे करण भूषण सिंह की जीत से गदगद बृज भूषण, बोले- देवी पाटन मंडल की जनता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 June 2024 at 20:45 IST