अपडेटेड 13 April 2024 at 11:18 IST

एक करोड़ सरकारी नौकरियां और OPS समेत बड़े वादे, तेजस्वी ने जारी किया RJD का घोषणापत्र

राजद ने जारी किया मेनिफेस्टो, नाम दिया परिवर्तन पत्र

Follow :  
×

Share


तेजस्वी यादव | Image: R Bharat

RJD Manifesto Breaking राजद ने लोकसभा चुनाव 2024 का घोषणापत्र जारी कर दिया है। 24 वायदों वाला परिवर्तन पत्र जारी करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया। दावा किया कि बेरोजगारी को दूर करने का संकल्प इस पत्र में दिखता है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा पत्र जारी किया। राजद ने इसे परिवर्तन पत्र का नाम दिया है।
 

इसमें तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण,  1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, 1लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, गरीब महिला के परिवार को सालाना 1 लाख की सहायता, ओपीएस समेत 24 वायदों की पोटली है। वायदों की पोटली में बिहार के लिए 4 प्रमुख घोषणाएं हैं।

रक्षाबंधन से गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए देंगे- RJD

घोषणा पत्र जारी करने के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- आने वाली 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी। इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी

'2024 में जनता से 24 वादे किए गए हैं'

तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो 17 महीने में पूरे करने की कोशिश की। हमने जाति आधारित गणना करवाई। हमने कहा था कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाएंगे,उसे भी पूरा किया। तेजस्वी ने कहा कि जो हम कहते हैं। उसे पूरा करते हैं। 2024 में जनता से 24 वादे किए गए हैं।

 

दावा- देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है

तेजस्वी यादव ने कहा- एक बात स्पष्ट है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि बिहार को हम कैसे विकसित करें। जो हम लोग कर सकते हैं, हमने वही प्रण लेकर आप लोगों के सामने रखा है। जनता मालिक है और जहां भी हम जा रहे हैं वहां हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें- लालू की बेटी Misa Bharti के बिगड़े बोल तो BJP का पलटवार, बोली- PM पर बयान सूरज को दीया दिखाने जैसा

 

 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 09:20 IST